Move to Jagran APP

Happy Propose Day 2022: इन 5 बेस्ट आइडियाज़ से करें अपने दिल की बात को ज़ाहिर

Happy Propose Day 2022 इसे वैलेंटाइन वीक का सबसे रोमांटिक दिन भी माना जाता है। अगर आप किसी से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं और उसके सामने अपने प्याज़ का इज़हार करना चाहते हैं तो प्रपोज़ डे से बेहतर आपको कौन-सा दिन मिलेगा।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Tue, 08 Feb 2022 09:00 AM (IST)Updated: Tue, 08 Feb 2022 09:00 AM (IST)
Happy Propose Day 2022: इन 5 बेस्ट आइडियाज़ से करें अपने दिल की बात को ज़ाहिर
Happy Propose Day 2022: इन 5 बेस्ट आइडियाज़ से करें अपने दिल की बात को ज़ाहिर

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Happy Propose Day 2022: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी को रोज़ डे के साथ हो चुकी है। अब 8 फरवरी यानी आज मनाया जा रहा है प्रपोज़ डे। इसे वैलेंटाइन वीक का सबसे रोमांटिक दिन भी माना जाता है। अगर आप किसी से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं और उसके सामने अपने प्याज़ का इज़हार करना चाहते हैं, तो प्रपोज़ डे से बेहतर आपको कौन-सा दिन मिलेगा। अगर आप पहले से किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं, तो इस रिश्ते को और मज़बूती देने के लिए आप उन्हें शादी के लिए प्रपोज़ कर सकते हैं। 

loksabha election banner

अगर आप भी प्रपोज़ करने के आइडियाज़ की तलाश में हैं, तो हम लाएं ऐसे ही 5 अनोखे आइडियाज़ जिनसे आपको मदद मिल सकती है।

1. वेकेशन पर जाएं और वहां करें प्रपोज़

अगर आपके पास लंबी विकेशन पर जानें का समय नहीं है, तो अपने शहर के आसपास कहीं डे वैकेशन के लिए निकल सकते हैं। ऐसी जगह चुनें जो खूबसूरत हो, जहां की हरयाली देख आपके पार्टनर का दिल खुश हो जाए। इस अच्छे मूड के दौरान आप उन्हें प्रपोज़ भी कर सकते हैं। आप बीच के किनारे, या फिर किसी पहाड़ी की चोटी पर प्रपोज़ कर सकते हैं।

2. फूलों के साथ करें प्रपोज़

आप उन्हें फूलों के गुलदस्ते के साथ प्रपोज़ कर सकते हैं या फिर घर को फूलों और मोमबत्तयों से सजाएं और फिर वहां अपने प्यार को लाकर प्रपोज़ करें। हमें यकीन है कि वे खुश हो जाएंगे और आपको हां कहेंगे।

3. डिनर पर जाएं और वहां करें प्रपोज़

आप अपनी प्रमिका या प्रेमी को उनकी मनपसंद की जगह पर डिनर या फिर लंच पर ले जा सकते हैं। वहां उनके पसंद का खाना ऑर्डर करें। खाना खाने के बाद आप वाइन या फिर डेसर्ट के साथ मौका देख उनके सामने प्रपोज़ल रख दें। फिर प्रपोज़ल चाहे शादी का हो या फिर डेटिंग का।

4. किसी मशहूर जगह पर जाकर प्रपोज़ करें

कोरोना वायरस महामारी की वजह से आपके सामने ज़्यादा विकल्प नहीं रह जाते, लेकिन फिर भी आप अपने शहर की किसी मशहूर जगह पर उन्हें ले जा सकते हैं। जैसे दिल्ली में हॉज़ ख़ास, लोधी गार्डन या किसी ऐतिहासिक स्मारक की सैर पर जा सकते हैं। याद रखें कि ये जगह उन्हें भी पसंद होनी चाहिए। खास जगह पर प्रपोज़ करने की बात ही अलग होती है।

5. ख़त या फिर फोटो एलबम के ज़रिए करें प्रपोज़

अगर आप क्रिएटिव हैं, तो आप अपने पार्टनर को प्यार भरा ख़त लिखकर प्रपोज़ कर सकते हैं। या फिर आपकी और पार्टनर की साथ में जितनी भी तस्वीरें हैं, उनकी एक एल्बम बनवा लें। आखिरी फोटो पर आप 'मैरी मी' या फिर 'बी माई गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड' लिखकर उन्हें चौंका सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.