Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Promise Day 2023: प्रॉमिस डे पर इन स्पेशल मैसेज के जरिए करें साथी से जिंदगी भर प्यार निभाने का वादा

    By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni Upadhyay
    Updated: Sat, 11 Feb 2023 09:19 AM (IST)

    Happy Promise Day 2023 हर कपल के लिए वैलेंटाइन वीक बहुत खास होता है। इस वीक का पांचवा दिन प्रॉमिस डे के रूप में मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर कपल्स एक-दूसरे से प्यार और साथ निभाने का वादा करते हैं।

    Hero Image
    Happy Promise Day 2023: इन स्पेशल मैसेज के जरिए पार्टनर को कहें 'हैप्पी प्रॉमिस डे'

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Happy Promise Day 2023: वैलेंटाइन वीक के पांचवे दिन यानी 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जा रहा है। यह दिन कपल के लिए बहुत खास  है। इस दिन कपल एक-दूसरे से जिंदगी भर साथ निभाने का वादा करते हैं। आप भी अपने क्रश या पार्टनर को इन खास संदेशों के जरिए  'प्रॉमिस डे' विश कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,

    हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,

    तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि,

    हम मर भी जाए पर तुझे रोने नहीं देंगे।

    Happy Promise Day 2023

    2. ये वादा है हमारा,

    कभी साथ न छोड़ेंगे तुम्हारा,

    जो गए तुम हमें भूलकर,

    ले आएंगे पकड़कर हाथ तुम्हारा।

    Happy Promise Day 2023

    3. जब कभी खुद को तन्हा पाओगे,

    साथ अपने देखना हमको पाओगे,

    वादा है लाएंगे हम इतनी खुशियां,

    तुम अपनी जिंदगी की हर लम्हे में मुस्कुराओगे।

    Happy Promise Day 2023

    4. किसी की मोहब्बत तभी पूरी होती है,

    जब तक उसमें शर्ते नहीं होती,

    एहसास और ख्याल तब तक मुक्कमल नहीं होते,

    जब तक उसमें वादें और कसमें नहीं होती।

    Happy Promise Day 2023

    5. ना करते तुम कोई वादा पूरा,

    ना करते कोई इरादा पूरा,

    साथ निभाने की बात करते हो,

    पहले प्यार तो कर लो पूरा,

    ये वादा है मेरा तुमसे आज,

    छोड़ेंगे ना कभी तुम्हारा साथ।

    Happy Promise Day 2023

    6. मेरा वादा है ये तुमसे 

    कि तुम्हे इतना प्यार दूंगा,

    दुनिया में कही भी मोहब्बत के हवाले से जो बात

    निकलेगी हमारा नाम जरूर आएगा।

    Happy Promise Day 2023

    7. बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा,

    तू जहां-जहां जाएगी मैं वहां-वहां आऊंगा,

    साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,

    लेकिन मैं अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगा।

    Happy Promise Day 2023

    8. वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे,

    कोशिश यही रहेगी तुम्हें ना सताएंगे,

    जरूरत पड़े तो दिल से पुकारना हमें,

    मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे।

    Happy Promise Day 2023

    9. प्रॉमिस है वादा, वादा है इरादा,

    इरादा है तेरे संग प्यार का,

    दिल है बच्चा, प्यार है मेरा सच्चा,

    चाहूंगा उम्र भर तुम्हें ये वादा है मेरा।

    Happy Promise Day 2023

    10. हम जब भी साथ होंगे,

    दो जिस्म एक जान होंगे,

    आओ कर ले ये वादा,

    हम कभी ना जुदा होंगे।

    Happy Promise Day 2023

    Pic credit- freepik