Move to Jagran APP

International Women's Day 2022: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शेयर करें ये 12 प्रेरणादायक और शक्तिशाली कोट्स!

International Womens Day 2022 हर साल 8 मार्च को दुनिया भर में लोग अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाते हैं। मार्च के महिने का यह सबसे बड़ा इवेंट होता है। इस दिन को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। एक नज़र डालें दुनिया भर की शक्तिशाली महिलाओं के 12 कोट्स पर।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Tue, 08 Mar 2022 12:18 PM (IST)Updated: Tue, 08 Mar 2022 12:18 PM (IST)
International Women's Day 2022: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शेयर करें ये 12 प्रेरणादायक और शक्तिशाली कोट्स!
Happy International Women's Day 2022: 12 प्रेरणादायक कोट्स

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। International Women's Day 2022: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस - जिसका उद्देश्य दुनिया भर में महिलाओं द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों को उजागर करना है - आखिरकार आ गया है! इस दिन, देश के विभिन्न हिस्सों से महिलाएं रैलियों, चर्चाओं और आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेती हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए एक वैश्विक दिवस है। यह दिन समाज में लैंगिक समानता के मुद्दों पर भी केंद्रित है।

loksabha election banner

तो आइए एक नज़र डालें प्रसिद्ध महिलाओं के 12 शक्तिशाली और प्रेरणादायक कोट्स जिनको उद्धरण मानकर जीना चाहिए!

1. “महिलाएं वो सब कुछ कर सकती हैं, जो पुरुष कर सकते हैं। कई बार उनके पास पुरुषों की तुलना में अधिक कल्पना होती है।"- कैथरीन जॉनसन

2. “हर महिला की सफलता दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा होनी चाहिए। हमें एक दूसरे को आगे बढ़ाना चाहिए। सुनिश्चित करें कि आप बहुत साहसी हैं: मज़बूत बनो, अत्यंत दयालु बनो, और सबसे बढ़कर विनम्र बनो।- सेरेना विलियम्स

3. “महिलाएं पूरी दुनिया में सबसे खूबसूरत और भव्य जीव हैं। और मुझे लगता है शरीर के आकार से कोई फर्क नहीं पड़ता हम सभी खूबसूरत हैं।"- एलीसिया कीज़

4. “जिस महिला को आवाज़ उठाना आता है, वह एक शक्तिशाली महिला है। लेकिन उस आवाज़ को ढूंढ़ना बेहद मुश्किल काम है।"- मेलिंडा गेट्स

5. “महिलाएं टी-बैग्ज़ की तरह हैं। हमें तब तक अपनी ताक़त का एहसास नहीं होता जब तक हम गर्म पानी में नहीं उतरते।"- एलियानॉर रूसवेल्ट

6. “आप बंद मुट्ठी से हाथ नहीं मिला सकते।"- इंदिरा गांधी

7. "इस बात को समझें कि आप अपने परिवार से हटकर क्या हैं। दुनिया में आप क्या हैं इस बात को ढूंढ़ें और अकेले खुशी महसूस करने के लिए आपको क्या चाहिए। मुझे लगता है यह ज़िंदगी में सबसे ज़रूरी चीज़ हैं। स्वयं की भावना खोजें। इसके साथ आप कुछ भी कर सकेंगे।"- एंजेलीना जोली

8. “ एक पुरुष की दुनिया में हावी होने वाली महिला की बात कुछ खास होती है। समाज से अलग जाने के लिए एक खास तरह की ताक़त, दिमाग़, निडरता और हिम्मत की ज़रूरत होती है।"- रिहाना

9. “ मुझे हुकुम चलाने वाली महिलाओं से प्यार है। मैं सारा दिन उनके आसपास रह सकता हूं। मेरे लिए, बॉसी एक अपमानजनक शब्द नहीं है। इसका मतलब है कि कोई जुनूनी है, व्यस्त है, महत्वाकांक्षी है और सीखने में किसी तरह की हिचक महसूस नहीं करता।"- एमी पोहलर

10. अगर आप कुछ कहलवाना चाहते हैं, तो एक आदमी से पूछें। अगर आप कुछ करवाना चाहते हैं, तो महिला से पूछें।"- मारग्रेट थैचर

11. " बतौर महिलाएं हम क्या हासिल कर सकते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है।"- मिशेल ओबामा, पूर्व प्रथम महिला

12. "मुझे जो चाहो बुलाओ। यह मुझे सही काम करने से रोकने वाला नहीं है। क्योंकि यह सिर्फ मुझे प्रभावित नहीं करता है, यह अन्य सभी महिलाओं को प्रभावित करता है जो मेरे साथ हैं, और यह अन्य सभी पुरुषों को भी प्रभावित करता है जो मेरे साथ हैं।"- एमा वॉटसन

Koo App
इस #महिलादिवस के अवसर पर कू ने किया है बेझिझक बोल अभियान का शुभारम्भ , जिसमें मैं नामित कर रहा हूं इन तीन प्रख्यात मातृ शक्तियों @m_lekhi जी @ @smritiirani जी @babitaphogatwrestler जी को जो राष्ट्र के लिए एक प्रेरणा हैं। आप भी उन तीन मातृ शक्तियों को नामित करिए जो आपके अनुसार समाज एवं राष्ट्र के लिए प्रेरणा हैं। #BejhijhakBol #BreakTheBias #KooCelebratesWomen #womenemporment #Koo #womenday - Swami Avdheshanand Giri (@avdheshanandg) 8 Mar 2022


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.