दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Interview Tips: व्यक्ति का बॉडी लैंग्वेज बहुत कुछ कहता है। इससे सामने वाले को आपके बारे में पता चलता है कि आप किस तरह का विचार अपने मन में रखते हैं। खासकर, प्रोफेशन में इसका महत्वपूर्ण स्थान है। आपके बॉडी लैंग्वेज पर आपका चयन भी निर्भर होता है। इसके लिए इंटरव्यू देते समय कुछ खास बातों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए। अगर आप भी आने वाले दिनों में इंटरव्यू देने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें। आइए जानते हैं-
-एक्सपर्ट्स की मानें तो इंटरव्यू देते समय पहले 10 सेकंड अहम होते हैं। इस दौरान प्रभावशाली ढंग से अपने आप को प्रस्तुत करें। ऐसा देखा जाता है कि इंटरव्यूर उन लोगों को कम हायर करते हैं, जिनका इंप्रेशन नेगेटिव रहता है।
-इंटरव्यू के दौरान आई कांटेक्ट जरूरी है। इससे गुड इंपैक्ट पड़ता है। अगर आप वीडियो कॉल के जरिए इंटरव्यू दे रहे हैं, तो कैमरे पर सीधी नजर रखें। इधर-उधर की चीजों पर ध्यान न दें। इससे आपका आत्मविशास प्रदर्शित होता है।
-इंटरव्यू देते समय सबसे बड़ी बात यह है कि आप सामने वाले को ध्यान से सुनें। इस दौरान सिर हिलाकर सहमति भी दें। हालांकि, ये उन बातों पर निर्भर करता है। जब आपको कंपनी या कुछ जरूरी चीजों के बारे में बताया जा रहा है।
-इंटरव्यू के दौरान शरीर का पॉश्चर एक सीध में होना चाहिए। इसके लिए आराम से बैठें और शरीर को एक सीध में रखें। इससे आपके अंदर आत्मविश्वास प्रदर्शित होगा। चेहरा सामने रहना चाहिए। इंटरव्यू देते समय सिर नीचे न झुकाएं।
-इंटरव्यू देते समय स्माइल देना बिलकुल न भूलें। कोई ऐसी बात जिससे आप कंफर्टेबल महसूस करते हैं, तो उस पर स्माइल वाला रिएक्शन अवश्य दें। आप इंटरव्यू के पहले और अंत में भी स्माइल जरूर करें। साथ ही इंटरव्यू देने के बाद केविन से बाहर निकलते समय इंटरव्यूर को धन्यवाद जरूर करें।
Disclaimer: लेख में दिए गए सुझाव और टिप्स सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। किसी भी तरह के सवाल या परेशानी हो तो एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें।