Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर से निकलने से पहले बस आजमाएं ये उपाय, बन जाएंगे आपके हर बिगड़े काम

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sat, 11 Feb 2017 11:29 AM (IST)

    अगर चाहते हैं कि जिस काम से आप घर से बाहर निकलें वो हो जाए तो ये उपाय आजमा सकते हैं...बस आपको करना होगा ये।

    घर से निकलने से पहले बस आजमाएं ये उपाय, बन जाएंगे आपके हर बिगड़े काम

    ऐसा हम सभी के साथ होता है, जब हम घर से बाहर निकलते हैं तो पूरा दिन बित जाता है पर कोई काम नहीं बन पाता। ऐसे में मुंह से बस यही निकलता है कि आज का तो दिन ही खराब था। मगर कुछ ऐसे उपाय हैं, जिन्‍हें अगर आजमाएं तो आपके सभी बिगड़े काम बन जाएंगे। इसके लिए घर से निकलते समय आपको दिन के हिसाब से ये चीजें करनी होंगी-

    - शुरुआत सोमवार से करते हैं। इस दिन आप घर से निकलें तो शीशे में अपना चेहरा देखकर निकलें, आपका काम जरूर पूरा होगा।


    - वैसे तो किसी भी काम से पहले गुड़ खाना शुभ माना जाता है, मगर मंगलवार को खास तौर से यह करें। गुड़ की मिठास से आपका दिन भी खुशनुमा हो जाएगा।


    - बुधवार को अगर किसी खास काम से घर से बाहर निकल रहे हैं तो धनिया की पत्‍ती खाकर निकलें। ऐसा करने से आपको जरूर सफलता मिलेगा। आजमा के देख लीजिए।


    - बृहस्पतिवार के दिन पीले रंग के वस्त्र पहनने के साथ-साथ जीरा खा कर भी निकलें। दिन शुभ जाएगा और आप अपने काम में भी सफल होंगे।

    यह भी पढ़ें: ये कमाल भी कर सकती है फिटकरी, बस घर की इन जगहों पर रखकर देखें

    - गुड़ की तरह हर शुभ काम के लिए दही भी खिलाई जाती है, मगर शुक्रवार को खासकर दही खा कर निकलें। फिर आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।


    - शनि भगवान के दिन यानि शनिवार को अदरक खा कर जाएं। इसे खाने से आपकी राह की सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी और आपको काम में सफलता मिलेगी।

    - छुट्टी यानि रविवार के दिन घर से निकलते समय पान खा कर निकलें। आपका काम जरूर पूरा होगा।

    यह भी पढ़ें: चुटकी भर नमक का बस ऐसे करें इस्‍तेमाल, घर में धन और खुशियों की होगी बरसात









    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें