दिवाली देश का बड़ा त्योहार है और इसे हर कोई अपने तरीके से मनाता है, आप इस बार की दिवाली कैसे मनाएंगे?

दिवाली देश का बड़ा त्योहार है इसलिए तैयारी एक महीने पहले शुरू हो जाती है। घरो को सजाना हो या उसकी मरम्मत करवानी हो घर के लिए इलेक्ट्रॉनिक समान खरीदना हो या फिर गिफ्ट देने के लिए मिठाई और कपड़े इन सब कामों की लिस्ट पहले ही बन जाती है।