Move to Jagran APP

पॉपुलर बनने के लिए पैसे, गाड़ी से ज्यादा आपका विनम्र स्वभाव है जरूरी

शिष्ट व्यवहार वाले लोग अपनी पहचान जल्दी बना लेते हैं । उनकी दोस्ती का दायरा उन्हें हर क्षेत्र में सफल सुखी व सम्पन्न बनाता है ।

By Priyanka SinghEdited By: Published: Tue, 03 Sep 2019 08:55 AM (IST)Updated: Tue, 03 Sep 2019 08:55 AM (IST)
पॉपुलर बनने के लिए पैसे, गाड़ी से ज्यादा आपका विनम्र स्वभाव है जरूरी

अमिताभ बच्चन अपनी कई खूबियों के लिए मशहूर हैं। इनमें से ही एक है शिष्टाचार। उनका यह हुनर 'कौन बनेगा करोड़पति' कार्यक्रम में भी खुलकर देखने को मिलता है। वे प्रत्येक प्रतिभागी से इस कार्यक्रम में इतनी शिष्टता, सम्मान और अपनेपन से मिलते है कि वह प्रतिभागी आत्मविश्र्वास, सम्मान तथा प्रसन्नता से भर उठता है। अमिताभ इस कार्यक्रम में हॉट सीट पर बैठने वाले किसी भी व्यक्ति को यह कतई महसूस नहीं होने देते कि वे भारतीय सिनेमा जगत के महानायक के सामने बैठे हैं। अमिताभ प्रत्येक प्रतिभागी के व्यक्तित्व के हिसाब से उसके साथ अपना व्यवहार तय करते हैं। ऐसे वक्त वे सहज और सरल हिंदी भाषा का भी विशेष ख्याल रखते हैं। अमिताभ के हाव-भाव पूरे समय ऐसे रहते है, जिससे प्रतिभागी का उत्साह बना रहता है। दरअसल, अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' यानी केबीसी कार्यक्रम में शिष्टाचार की प्रतिमूर्ति बनकर सामने आते रहे हैं। यह हर किसी के मन-मस्तिष्क पर अटल छाप छोड़ जाता है। हमें भी अपने जीवन में इस गुण को उतारना जरूरी है।

loksabha election banner

बढ़ता है महत्व

अमेरिकी शिक्षाविदों और मनोवैज्ञानिकों ने नेचर पर जो शोध किए हैं वे बड़े चौंकाने वाले हैं। उनका मानना है कि शिष्ट व्यवहार वाले लोग अपनी पहचान जल्दी बना लेते हैं । उनकी दोस्ती का दायरा उन्हें हर क्षेत्र में सफल, सुखी व सम्पन्न बनाता है । इसके लिए उन्हें बड़े-बड़े ग्रंथ नहीं पढ़ने पड़ते, जैसे

- जब भी आप किसी से मिलें बड़ी आत्मीयता से मिलें।

- बातचीत के दौरान कड़वी बातें न करें।

- तहजीब का पूरा ध्यान रखें।

- बच्चों से भी स्नेह-दुलार से मिलें।

- बच्चों की मासूम हरकतों पर जीभर हंसें।

इन्हीं आदतों से आप सभी को अपने से जुड़ा हुआ पाएंगे। आपके मित्रों की संख्या बढ़ेगी। दोस्ती ज्यादा मजबूत होगी। दूसरों की परेशानी को भी ध्यान में रखें। उस पर बराबर चर्चा करके उन्हें परेशानी से मुक्त बनाएं। आपके सुख-दुख में यह दोस्ती आपको एहसास भी नहीं होने देगी कि आप मुसीबत में हैं। ऐसे रिश्तों को निभाना कोई कठिन काम नहीं है। आपकी शिष्टता तथा समझदारी ऐसी ही दोस्ती की नींव है। इसी से आपके महत्व में लगातार वृद्धि होती जाएगी।

मिलती है प्रसन्नता

स्टेनफोर्ड विश्र्वविद्यालय के डॉ. विलियम फ्रेंक के अनुसार शिष्ट व्यवहार वाले लोग प्राय: खुशमिजाज रहते हैं। यह खुशमिजाजी इन्हें हरदम उत्साह से भरपूर रखती है। लोगों को भी इनका साथ अच्छा लगता है। जिंदादिल व्यक्ति समाज के लिए बहुत कुछ कर सकने की स्थिति में रहता है। खुशमिजाजी उक्त व्यक्ति का हर कठिन काम आसान करने में बहुत मदद करती है। यह खुशमिजाजी घर से शुरू होकर ऑफिस और फिर अपने पूरे सर्कल में व्यक्ति को हरदिल अजीज बनाती है। लोग अपने इस अनोखे अंदाज से समाज में विशेष सम्मान के हकदार बनते हैं। इससे आप ज्यादा से ज्यादा प्रसन्न रहते हैं।

बनी रहती है फिटनेस

आप अपने कार्यस्थल से लेकर परिवार तक शिष्टता का परिचय देते हैं तो आप शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। चिकित्सा विज्ञान भी अब इस तथ्य को प्रमाणित कर चुका है कि अच्छे विचारों का प्रभाव मन पर ही नहीं, तन पर भी पड़ता है। हमारे मस्तिष्क की कोशिकाएं भी मन में उठने वाले विचारों के अनुसार कार्य करती हैं। हमारी तरफ से यही कोशिश होनी चाहिए कि हम से कोई कदम ऐसा न उठे जो हमारी जटिलताओं में वृद्धि करे।

मिलती है प्रशंसा

लोकप्रियता मिलने के कई कारण होते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की वक्तृत्व कला पर उन्हें चाहने या उनके समर्थक ही नहीं विरोधी भी सालों फिदा रहे। वक्तृव्य कला के अलावा ऐसे कई गुण हैं जिससे लोकप्रियता मिल सकती है। शिष्टाचार भी एक ऐसा ही गुण है। शिष्टाचार दिखाने के लिए कोई कड़ी मेहनत नहीं करनी पड़ती है। जरा-सा प्रयास आपको एक मुकम्मल शिष्ट व्यक्ति बना सकता है । इसमें सबसे जरूरी है आपका दूसरों के प्रति पूरा सम्मान, सौहार्द, सहृदयता, सदाशयता एवं मुस्कुराहट प्रकट करना। इनमें से मुस्कुराहट तो ऐसी जादुई तरकीब है, जिससे आप जिद्दी से जिद्दी व्यक्ति को सहज और सरल बना सकते हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.