Move to Jagran APP

कोरोना के नए वेरिएंट ने ब्रिटेन समेत कई यूरोपीय देशों में मचाया हड़कंप, बचाव के लिए करने होंगे ये काम

ब्रिटेन और यूरोपीय देशों के बाद अब एशिया में भी कोरोना वायरस का ये नया वेरिएंट AY.4.2 फैल रहा है। रूस और इजरायल से डेल्टा स्ट्रेन के एक सब-वेरिएंट के मामले पता चले हैं। आइए जानते हैं मौजूदा कोरोना स्ट्रेन और कैसे ये कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से अलग है।

By Priyanka SinghEdited By: Published: Mon, 25 Oct 2021 08:50 AM (IST)Updated: Mon, 25 Oct 2021 08:50 AM (IST)
कोरोना के नए वेरिएंट ने ब्रिटेन समेत कई यूरोपीय देशों में मचाया हड़कंप, बचाव के लिए करने होंगे ये काम
फोन में ली हुई कोरोना वायरस की फोटो

ब्रिटेन समेत कई यूरोपीय देशों में कोरोनावायरस का एक नया वेरिएंट (स्वरूप) सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। इस नए वैरिएंट के कारण कोरोना के मामलों में तेजी आई है। ब्रिटेन में तो इस नए वेरिएंट के कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या बीते तीन दिनों से 50 हजार के आसपास है। कोरोना महामारी की खत्म होती दिख रही जंग को इस नए वेरिएंट ने फिर से चुनौतीपूर्ण बना दिया है। ब्रिटेन और यूरोपीय देशों के बाद अब एशिया में भी कोरोना वायरस का ये नया वेरिएंट फैल रहा है। रूस और इजरायल से डेल्टा स्ट्रेन के एक सब-वेरिएंट के मामले पता चले हैं। आइए जानते हैं क्या है मौजूदा कोरोना स्ट्रेन और कैसे ये कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से अलग है...

loksabha election banner

क्या है नया वेरिएंट, कितना खतरनाक?

ब्रिटेन में पाए गए इस नए कोरोना वेरिएंट का नाम एवाई.4.2 है। इसे डेल्टा प्लस वेरिएंट भी कहा जा रहा है क्योंकि ये डेल्टा वेरिएंट का ही सब-लीनिएज है।

इस वेरिएंट को मूल डेल्टा वेरिएंट से 10-15 परसेंट ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है।

हालांकि, अभी विशेषज्ञ यही कह रहे हैं कि इसके बड़े पैमाने पर फैलने की संभावना कम है मगर इसकी जांच की जा रही है।

अगर ज्यादा मामले सामने आते हैं तो डब्ल्यूएचओ की ओर से इस वेरिएंट को वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।

अगर इसके बावजूद मामले और तेजी से बढ़ते गए तो इसे वेरिएंट ऑफ कंसर्न की लिस्ट में रखा जाएगा।

नया वेरिएंट डेल्टा से है आखिर कितना अलग?

एवाई 4.2 असल में डेल्टा वेरिएंट के एक सब-टाइप का प्रस्तावित नाम है। इसे दुनियाभर के कई देशों में पाया गया है।

इसके स्पाइक प्रोटीन में दो म्यूटेशन वाई 145एच और ए222वी हैं।

जुलाई 2021 में यूके के एक्सपर्ट्स ने एवाई.4.2 की पहचान की। एक अनुमान के मुताबिक, इस नए सब-टाइप की यूके के नए मामलों में 8-9 परसेंट की हिस्सेदारी है।

कोरोनावायरस का ये नया वेरिएंट अल्फा और डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले में कम खतरनाक है।

कहा जा रहा है कि कोरोना यह महामारी की रफ्तार को ज्यादा प्रभावित नहीं करेगा।

एक रिपोर्ट के अनुसार संक्रामक बीमारियों के विशेषज्ञ विलियम शाफनर ने कहा कि अभी दुनिया को कई सारे वेरिएंट्स देखने को मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि अब जो कुछ भी होगा वह डेल्टा से आएगा।

कैसे करना होगा बचाव?

- कोविड-19 के किसी भी वेरिएंट से बचने का तरीका वही है।

- कोरोना टीके के दोनों डोज लें। कुछ देशों में नए वेरिएंट पर कंट्रोल के लिए बूस्टर डोज भी दिया जा रहा है।

- इसके अलावा कोविड समुचित व्यवहार बेहद जरूरी है, जैसे- सैनिटाइजर का इस्तेमाल, शारीरिक दूरी बनाकर रखना, मास्क का इस्तेमाल, भीड़-भाड़ और तंग जगहों में जाने से बचना आदि।

- हालांकि, वैक्सीनेशन के बाद स्थितियां धीरे-धीरे कंट्रोल में आ रही हैं मगर अभी पूरी तरह से एतिहात बरतना होगा तभी बचाव संभव है।

Pic credit- freepik


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.