Hypertension & Nap: दिन में झपकी लेना पड़ सकता है भारी, बढ़ता है हाइपरटेंशन का ख़तरा

Hypertension Napping दिन में कुछ देर झपकी लेना कई लोगों को पसंद होता है और यह काफी हद तक फायदेमंद भी है क्योंकि इससे आप तरोताज़ा और एनर्जेटिक महसूस करते हैं। हालांकि नई रिसर्च बताती है कि इससे हाइपरटेंशन और स्ट्रोक का ख़तरा बढ़ता है।