Motherhood से जुड़ी बातों के लिए मदर ब्लॉगर Saru Mukherjee ने शुरू की एक खास पहल

मां बनने के बाद भी कई चीजों का ध्यान रखना पड़ता है और मन में हर दिन मदरहुड से जुड़ा एक नया सवाल होता है कभी ब्रेस्टफीडिंग तो कभी वेट बढ़ने की फ़िक्र माँ को सताने लगती हैं। सामान्य रूप में इस तरह की प्रॉब्लम सभी मदर फेस करती हैं।