khand Health Benefits: चीनी से बेहतर है खांड का इस्तेमाल, जानिए सेहत के लिए यह किस तरह फायदेमंद है

khand Health Benefits जो लोग मीठा से परहेज करना चाहते हैं वो मीठास में चीनी की जगह खांड का सेवन करें। खांड गन्ने के रस से बनती है। हालांकि चीनी भी इसी से बनती है लेकिन इसमें पोषक तत्व ज्यादा मात्रा में मौजूद रहते हैं।