Move to Jagran APP

How Dangerous Is Dengue: क्या वास्तव में बेहद ख़तरनाक है डेंगू?

How Dangerous Is Dengue डेंगू हैमरहेजिक फीवर और डेंगू शॉक सिंड्रोम को सीवियर डेंगू माना जाता है। इस तरह के डेंगू का अगर सही समय पर इलाज न किया जाए तो मरीज़ की जान भी जा सकती है।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Fri, 12 Jun 2020 04:06 PM (IST)Updated: Thu, 03 Sep 2020 06:10 PM (IST)
How Dangerous Is Dengue: क्या वास्तव में बेहद ख़तरनाक है डेंगू?
How Dangerous Is Dengue: क्या वास्तव में बेहद ख़तरनाक है डेंगू?

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। How Dangerous Is Dengue: डेंगू वैसे तो एक बेहद सामान्य बीमारी है और इसकी मृत्यु दर भी 2-5% है जो तुलनात्मक कम है। लेकिन अगर हम इसे बहुत हल्के में लेंगे और लापरवाही बरतेंगे तो यह जानलेवा भी हो सकता है। इसी कारण से जानकारी के अभाव में लाखों लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं। डेंगू में सामान्य बुखार आता है और साथ ही शरीर में दर्द रहता है जो प्रांभिक उपचार और रोकथाम से सही हो सकता है।

loksabha election banner

डेंगू हैमरहेजिक फीवर और डेंगू शॉक सिंड्रोम को सीवियर डेंगू माना जाता है। इस तरह के डेंगू का अगर सही समय पर इलाज न किया जाए, तो मरीज़ की जान भी जा सकती है। इस तरह का संक्रमण हर वर्ग और उम्र के लोगों को हो सकता है, लेकिन इसका ख़तरा बच्चों में ज़्यादा देखा गया है।

जो डेंगू खतरनाक चरण में पहुंच जाता है उसे सीवियर डेंगू कहा जाता है। इसको ख़तरनाक इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसके होने पर मरीज़ के शरीर के कई हिस्सों से खून निकलने लगता है और इस खून के माध्यम से ब्लड प्लाज़मा शरीर से बाहर आने लगता है। सीवियर डेंगू का बुखार लिवर, फेफड़ों और यहां तक कि दिल को भी डैमेज कर सकता है। कई मामलों में मरीज़ का ब्लड प्रेशर इतना कम हो जाता है कि उसकी मौत हो जाती है। इसके साथ-साथ ही अन्य लक्षण भी देखने को मिलते हैं जैसे-

• त्वचा से खून निकालना 

• त्वचा के नीचे खून जमा होना 

• बड़े-बड़े चकते होना 

• मल-मूत्र के साथ खून निकलना 

• सांस लेने में दिक्कत का सामना करना 

• शरीर के कई हिस्सों में सूजन आना 

मैक्स वैशाली अस्पताल के डॉ. पंकजनंद चौधरी बताते हैं कि डेंगू से बचकर हम इसे बिल्कुल तो नहीं लेकिन काफी हद तक इसे कम खतरनाक बना सकते हैं। जैसा की हम जानते हैं कि उपचार से बेहतर एहतियात है इसलिए हम डेंगू से रोकथाम के लिए निम्न बातों पर ध्यान दे सकते हैं।

• डेंगू के मच्छर ज़्यादातर दिन में ही काटते हैं इसलिए दिन में मच्छर से बचने के लिए क्रीम लगाएं।

• दिन में पूरी बांह और ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जिसमें पैर भी ढके हों। 

• घर में किसी भी तरह की खुली जगह पर पानी इकट्ठे नहीं होने दें। जैसे गमले, बर्तन ,टंकी, कूलर आदि। 

• घर और आसपास में डीडीटी का छिड़काव कराना। 

• रात में सोने से पहले अपनी जगह की साफ सफाई कर लेना जिससे मच्छर वहां नहीं आ पाएं। 

• मच्छर दानी का प्रयोग करना।

और अगर हम उपचार की बात करें तो- 

• ज़्यादा से ज़्यादा मात्रा में तरल पदार्थ लेना।

• पर्याप्त नींद लें, ताकि शरीर को आराम मिले।

• प्रारम्भिक उपचार में पेरासेटामोल की दवाई ले सकते हैं। 

• और समस्या अगर ज़्यादा हो गयी हो तो जल्द से जल्द चिकित्सक को दिखाना चाहिए।

डेंगू इतनी ख़तरनाक बीमारी नहीं है, लेकिन हमारी थोड़ी-सी लापरवाही के कारण ये बीमारी जानलेवा रूप ले सकती हैं। अपनी रोज़मर्रा की जिंदगी में डेंगू से बचाव के लिए हमें थोड़ी-सी जागरूकता और सजगता बरतने की ज़रूरत है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.