Move to Jagran APP

विश्व स्तर पर 10 करोड़ से अधिक लोग हर साल हेपेटाइटिस ए से संक्रमित होते हैं, WHO ने लगाया अनुमान

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का अनुमान है कि विश्व स्तर पर हर साल 10 करोड़ से अधिक लोग हेपेटाइटिस ए से संक्रमित होते हैं। हालांकि इस लिवर के संक्रमण को आम तौर पर बच्चों में आम माना जाता है यह कुछ मामलों में गंभीर भी हो सकता है।

By Priyanka SinghEdited By: Published: Wed, 04 Aug 2021 07:50 PM (IST)Updated: Mon, 23 Aug 2021 01:05 PM (IST)
विश्व स्तर पर 10 करोड़ से अधिक लोग हर साल हेपेटाइटिस ए से संक्रमित होते हैं, WHO ने लगाया अनुमान
छोटा बच्चा लिवर की फोटो दिखाता हुआ

यह समझना कि हेपेटाइटिस ए का कारण क्या है

loksabha election banner

हेपेटाइटिस ए, एक तरीके का लिवर का संक्रमण है, जो हेपेटाइटिस ए वायरस के कारण होता है। इसमें व्यक्ति हल्का-फुल्का बीमार या गंभीर बीमार हो सकता है और यह कुछ हफ्तों से महीनों तक भी चल सकता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का अनुमान है कि विश्व स्तर पर हर साल 10 करोड़ से अधिक लोग हेपेटाइटिस ए से संक्रमित होते हैं। हालांकि इस लिवर के संक्रमण को आम तौर पर बच्चों में आम माना जाता है, यह कुछ मामलों में गंभीर भी हो सकता है। बड़े बच्चों और वयस्कों में, इस संक्रमण से आमतौर पर ज़्यादा गंभीर लक्षण दिखते हैं। इन लक्षणों में से एक है पीलिया जो 70 प्रतिशत से ज़्यादा मामलों में होता है।

हेपेटाइटिस ए संक्रमण ज़्यादा दिनों तक रहने वाला संक्रमण नहीं होता, हालांकि यह गंभीर हो सकता है। अगर इसपर समय रहते ध्यान नहीं दिया जाता है, तो कुछ मामलों में इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं, जैसे लिवर काम करना बंद कर देना और कुछ मामलों में तो मौत भी हो सकती है। हेपेटाइटिस ए का प्रकोप दुनिया भर में होता है, पर ज़्यादातर उन जगहों पर होता है, जहां साफ़ सफ़ाई का ख़ास ध्यान नहीं रखा जाता है। यही कारण है कि वे बच्चे, जो साफ़ सुथरी जगह पर रहने के कारण इस वायरस के संपर्क में नहीं हैं, वह बचपन में तो हेपेटाइटिस ए के संक्रमण से बच सकते हैं, पर इनमें किशोरावस्था और वयस्क होने पर गंभीर संक्रमण का ख़तरा बढ़ जाता है।

यह कैसे फैलता है?

अगर आप हेपेटाइटिस ए वायरस से दूषित खाना खाते हैं या पानी पीते हैं तो आप संक्रमित हो जाते हैं। यह इंसानों में एक दूसरे से फ़ैलता है। यह संक्रमण ज़्यादातर मुंह से फ़ैलता है या फिर यह तब फ़ैलता है, जब कोई दूषित पानी या दूध पीता है या दूषित खाना खाता है, जिन्हें सफ़ाई का ध्यान रखकर तैयार नहीं किया गया हो।

आपको हेपेटाइटिस ए होने का खतरा बढ़ जाता है अगर आप गलती से हेपेटाइटिस ए से दूषित खाना खा लेते हैं। यह आपको तब भी हो सकता है, अगर आपने एक संक्रमित बच्चे का डायपर बदला और अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ़ नहीं किया। अगर आप किसी रेस्तरां में खाने-पीने की चीज़ें शेयर करते हैं या एक दरवाजे की घुंडी या सतह को छूते हैं, जिसमें संक्रमित व्यक्ति के मल का कुछ कण लगा हो, तब भी आप आसानी से संक्रमित हो सकते हैं।

इन संकेतों और लक्षणों पर ध्यान ज़रूर दें

ज़रूरी नहीं है कि हर संक्रमित इंसान में कोई न कोई लक्षण दिखे। अगर लक्षण विकसित होते हैं तो आमतौर पर संक्रमण के 2 से 6 हफ़्ते के भीतर दिखाई देने लगते हैं। यह लक्षण हैं:

● बुखार

● उल्टी

● स्लेटी रंग का मल

● थकान

● पेट दर्द

● जोड़ों में दर्द

● भूख कम लगना

● मतली

● पीलिया

याद रखें, ज़रूरी नहीं है कि हर संक्रमित व्यक्ति में यह लक्षण दिखें। कुछ मामलों में, लक्षण 6 महीने से 9 महीने तक भी दिख सकते हैं।

क्या हेपेटाइटिस ए को रोका जा सकता है?

हां, हेपेटाइटिस ए संक्रमण को रोका जा सकता है। अपने आप को बचाने के लिए सबसे आसान तरीके हैं:

1. साफ पानी पीएं और खाना अच्छी तरह से पकाएं। कच्चे मांस और घोंघा से बचें। फलों और सब्जियों को साफ पानी से धोएं।

2. शौचालय का इस्तेमाल करने के बाद अपने हाथों को साबुन और पानी से ज़रूर धोएं। इतना ही नहीं, बच्चे की लंगोट बदलने के बाद और खाना बनाने और खाने से पहले साबुन से हाथ धोएं।

3. अपने घर में और उसके आसपास सफ़ाई रखें।

4. टीकाकरण, हेपेटाइटिस ए से आपके बच्चे को बचाता है।

हेपेटाइटिस ए के लिए उपचार?

हेपेटाइटिस ए के लिए कोई विशेष उपचार नहीं है, इसलिए कुछ सुरक्षा के उपाय करने से ही इस बीमारी से बचा जा सकता है। टीकाकरण करवाने से आप हेपेटाइटिस ए के खतरे से बच सकते हैं।

हेपेटाइटिस ए टीका कब दिया जा सकता है?

एक साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों को हेपेटाइटिस ए का टीका लगाया जा सकता है। यही कारण है कि WHO और Indian Academy of Pediatrics जैसे वैश्विक और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण यह सलाह देते हैं कि यह टीका उन सभी बच्चों को पड़ना चाहिए, जो तय उम्र सीमा के अंदर आते हैं। हेपेटाइटिस ए और बच्चे के लिए टीकाकरण के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने बाल रोग विशेषज्ञ से ज़रूर संपर्क करें।

सन्दर्भ:

1. https://www.who.int/immunization/position_papers/PP_hep_A_july2012_summary.pdf , Accessed on 24th July 2021

2. https://www.cdc.gov/hepatitis/Hepatitis%20A/afaq.html Accessed on 24th July 2021

3. Castaneda D, Gonzalez AJ, Alomari M, Tandon K, Zervos XB. From hepatitis A to E: A critical review of viral hepatitis. World J Gastroenterol. 2021;27(16):1691-1715

4. https://www.cdc.gov/vaccines/pubs/pinkbook/hepa.html, Accessed on 24th July 2021

5. https://www.who.int/news-room/fact-sheets/detail/hepatitis-a, Accessed on 24th July 2021

6. https://www.iamat.org /country/india/risk/hepatitis-a Accessed on 24th July 2021

7. 124587-IAP-GUIDE-BOOK-ON-IMMUNIZATION-18-19.pdf (iapindia.org), Accessed on 29th July 2021

डिस्क्लेमर: GlaxoSmithKline Pharmaceuticals Limited द्वारा जनहित में जारी किया गया। डॉक्टर एनी बेसेंट रोड, वर्ली, मुंबई 400 030, भारत। इस सामग्री में दिखाई देने वाली जानकारी केवल सामान्य जानकारी के लिए है। इस सामग्री के अंदर कुछ भी ऐसा नहीं है जिसे चिकित्सा सलाह की तरह लिया जाए। अगर आपके किसी भी तरह के चिकित्सा सम्बन्धी सवाल हैं या आप अपनी स्थिति को लेकर परेशान हैं तो अपने चिकित्सक से सलाह लें। टीका से रोके जा सकने वाली बीमारियों की पूरी सूची और हर बीमारी के लिए टीकाकरण के शेड्यूल के लिए अपने बाल रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें। अगर किसी भी gsk उत्पाद को लेकर आपका अनुभव सही नहीं रहा है, तो कृपया इसकी रिपोर्ट india.pharmacovigilance@gsk.com पर कंपनी को करें।

This article has been created by the Studio18 team on behalf of GSK

CL code: NP-IN-HAV-OGM-210002 , DoP Jul 2021


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.