Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिवर कैंसर के सेकेंड स्टेज से जूझ रही हैं Dipika Kakar, इन शुरुआती लक्षणों को बिल्कुल न करें अनदेखा

    Updated: Wed, 28 May 2025 01:20 PM (IST)

    हाल ही में फेमस एक्ट्रेस Dipika Kakar को लेकर एक चिंताजनक खबर सामने आई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दीपिका ने इस बात की जानकारी दी है कि वे Liver Cancer के सेकेंड स्टेज से जूझ रही हैं। बता दें लिवर कैंसर एक जानलेवा बीमारी है जिसके शुरुआती लक्षणों (Early Symptoms Of Liver Cancer) का पता अक्सर देरी से चलता है।

    Hero Image
    लिवर कैंसर का शिकार हुईं दीपिका कक्कड़, जानें किन लक्षणों को नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी (Image:Instagram & Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar), जिन्हें 'ससुराल सिमर का' और 'बिग बॉस 12' जैसे सुपरहिट टीवी शोज के लिए जाना जाता है, इन दिनों एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। इंस्टाग्राम पर खुद दीपिका ने इस बात की जानकारी दी है कि वे लिवर कैंसर की सेकेंड स्टेज से पीड़ित हैं। बता दें, दीपिका जैसी फिट और एक्टिव एक्ट्रेस के इस बीमारी की चपेट में आने से यह साफ हो जाता है कि Liver Cancer किसी को भी हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें कुछ महीनों से थकान, कमजोरी और भूख न लगने जैसी समस्याएं हो रही थीं, लेकिन शुरुआत में उन्होंने इसे मामूली समझकर नजरअंदाज कर दिया। ऐसे में, इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे लिवर कैंसर के कुछ ऐसे शुरुआती लक्षण (Signs Of Liver Cancer), जिन्हें अगर समय रहते पहचान लिया जाए, तो बीमारी का इलाज आसान किया जा सकता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Dipika (@ms.dipika)

    लिवर कैंसर के शुरुआती लक्षण (Early Signs Of Liver Cancer)

    पेट में दर्द या बेचैनी

    लिवर कैंसर के शुरुआती लक्षणों में से एक है पेट के ऊपरी ओर दाहिने हिस्से में, पसलियों के ठीक नीचे लगातार दर्द या बेचैनी का एहसास होना। यह दर्द हल्का या तेज हो सकता है और अक्सर इसे सिर्फ नॉर्मल पेट दर्द समझकर अनदेखा कर दिया जाता है। अगर यह दर्द लगातार बना रहता है या समय के साथ बढ़ता जाता है और सामान्य घरेलू उपायों से भी ठीक नहीं होता, तो इसे गंभीरता से लेना चाहिए और तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

    वजन कम होना

    बिना किसी खास वजह के अचानक वजन कम होना कैंसर के कई टाइप का एक सामान्य लक्षण है, जिसमें लिवर कैंसर भी इसमें शामिल है। अगर आप अपनी डाइट या एक्सरसाइज के रूटीन में कोई बदलाव किए बिना ही लगातार अपना वजन कम होते हुए देखते हैं, तो यह शरीर में कुछ गंभीर बदलावों का संकेत हो सकता है। कैंसर सेल्स तेजी से बढ़ते हैं और शरीर की एनर्जी कंज्यूम करते हैं, जिससे वजन कम होने लगता है। इसलिए, इस लक्षण को कभी भी अनदेखा न करें, खासकर अगर यह थकान या भूख न लगने जैसे अन्य लक्षणों के साथ हो।

    भूख न लगना

    लिवर कैंसर से जूझ रहे कई लोगों को भूख में कमी का भी एहसास होता है। उन्हें लगता है कि उनका पेट जल्दी भर गया है, भले ही उन्होंने बहुत कम खाना खाया हो। यह लक्षण सीधे तौर पर लिवर की फंक्शनिंग में बाधा के कारण हो सकता है, क्योंकि लिवर पाचन और मेटाबॉलिज्म में अहम भूमिका निभाता है। भूख न लगने के कारण पोषण की कमी और कमजोरी भी हो सकती है। अगर आपकी भूख में लगातार कमी बनी हुई है तो बिना देर किए डॉक्टर से कंसल्ट करना बेहद जरूरी है।

    यह भी पढ़ें- खराब लाइफस्टाइल बनाती है लिवर से जुड़ी समस्याओं का शिकार, इन तरीकों से रखें इसका ख्याल

    थकान और कमजोरी

    पर्याप्त आराम करने के बाद भी जब थकान दूर न हो, तो इसे भी लिवर कैंसर का एक शुरुआती लक्षण माना जा सकता है। यह थकान इतनी गंभीर हो सकती है कि यह रोजमर्रा के कामों को भी मुश्किल बना देती है। ऐसे में, व्यक्ति लगातार थका हुआ और कमजोर महसूस करता है। अगर आप बिना किसी खास वजह के असामान्य रूप से थका हुआ महसूस करते हैं, तो इसे गंभीरता से लें और बिना देरी किए डॉक्टर से मिलें।

    गहरे रंग का पेशाब और हल्के रंग का मल

    लिवर कैंसर के एक और लक्षण में पेशाब का रंग सामान्य से ज्यादा गहरा (जैसे कोला या चाय का रंग) हो सकता है। यह इसलिए होता है क्योंकि शरीर एक्स्ट्रा बिलीरुबिन को पेशाब के जरिए बाहर निकालने की कोशिश करता है। इसके विपरीत, मल का रंग हल्का या मिट्टी जैसा हो सकता है क्योंकि बिलीरुबिन, जो मल को उसका सामान्य भूरा रंग देता है, लिवर से आंतों तक ठीक से नहीं पहुंच पाता है। ये दोनों लक्षण पीलिया के साथ या उसके बिना भी हो सकते हैं और लिवर की फंक्शनिंग में गंभीर समस्या का संकेत देते हैं।

    यह भी पढ़ें- फैटी लिवर बन सकता है कैंसर का कारण, जानें इससे बचाव के उपाय

    Sources:

    • Mayo Clinic: https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/liver-cancer/symptoms-causes/syc-20353659
    • Cleveland Clinic: https://my.clevelandclinic.org/health/diseases/9418-liver-cancer