Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rose Day 2024 Wishes: रोज डे पर करना चाहते हैं हाल-ए-दिल बयां, तो ये रोमांटिक मैसेजेस होंगे परफेक्ट

    Updated: Wed, 07 Feb 2024 08:01 AM (IST)

    Rose Day 2024 Wishes फरवरी का महीना प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है। रोज डे से साथ शुरू होने वाला रोमांटिक वीक 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म होता है। रोज डे के दिन लोग एक-दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपनी भावनाएं जाहिर करते हैं। अगर आप भी इस बार किसी को अपनी फिलिंग्स बनाते जा रहे हैं तो ये मैसेजेस परफेक्ट होंगे।

    Hero Image
    रोज डे पर इन मैसेजेस से करें अपनी फिलिंग्स एक्सप्रेस

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Rose Day 2024 Wishes: फरवरी का महीना प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है। कपल्स बेसब्री से इस महीने का इंतजार करते हैं, क्योंकि फरवरी में वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है। यह पूरा हफ्ता प्यार करने वालों के लिए होता है। 7 फरवरी को रोज डे के साथ इस रोमांटिक वीक की शुरुआत होती है। यह दिन एक-दूसरे को गुलाब देकर अपनी भावनाएं व्यक्त करने का दिन होता है। हालांकि, सिर्फ कपल्स ही नहीं दोस्त भी एक-दूसरे को गुलाब देकर रोड डे सेलिब्रेट कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए किसी के साथ अपना झगड़ा खत्म करने या नई दोस्ती की शुरुआत के लिए भी यह दिन परफेक्ट होता है। इस दिन आप अलग-अलग तरह के गुलाब देकर सामने वाले से अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं। हर रंग के गुलाब का अपना अलग महत्व होता है, जिसे आप अपने रिश्ते के मुताबिक चुन सकते हैं। रोज डे पर गुलाब देने के साथ ही मैसेज और शायरी के साथ आप अपनी भावनाएं ज्यादा बेहतर तरीके से बयां कर सकते हैं। अगर आप भी इस रोज डे किसी खास से अपनी फिलिंग एक्सप्रेस करना चाहते हैं, तो ये मैसेज और शायरी आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट होंगी।

    यह भी पढ़ें- सामने वाला न निकाल लें आपकी फीलिंग्स का कुछ और मतलब इसलिए सोच-समझकर चुनें गुलाब

    1. तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं,

    क्या खूबसूरत सा उपहार दूं,

    कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते,

    जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं।

    हैप्पी रोज डे

    2. टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है,

    बिता हुआ पल यादें दे जाता है।

    हर शख्स का अपना अंदाज होता है,

    कोई जिंदगी में प्यार तो,

    कोई प्यार में जिंदगी दे जाता है।

    हैप्पी रोज डे 2024

    3. मेरी ज़िंदगी का हसीन ख्वाब हो तुम

    मिले ज़िंदगी में हज़ारों मुझे

    पर उन हज़ारों की भीड़ में

    महकता हुआ प्यारा सा गुलाब हो तुम

    हैप्पी रोज डे 2024

    4. बड़े ही चुपके से भेजा था,

    मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब

    कम्बख्त उसकी खुशबू ने

    सारे शहर में हंगामा कर दिया

    Happy Rose Day 2024

    5. चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह

    नाम रोशन रहे आपका आफताब की तरह

    गम में भी आप हंसते रहें गुलाब की तरह

    हैप्पी रोज डे 2024

    6. तू वो गुलाब है जिसमें खूबसूरती की खुशबू है

    न कांटे हैं

    न मुरझाने की फितरत है.

    हैप्पी रोज डे 2024

    7. गुलाब खिलते रहें जिंदगी की राह में,

    हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में।

    कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,

    दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको।

    हैप्पी रोज डे 2024

    8. मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाए,

    जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाए।

    हम लाएं लाखों में एक गुलाब तुम्हारे लिए।

    और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाए।

    हैप्पी रोज डे 2024

    9. रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,

    दोस्ती से बड़ी इबाबत क्या होगी,

    जिसे दोस्त मिल जाए आप जैसा,

    उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी।

    हैप्पी रोज डे 2024

    10. बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया है

    मेरी आंखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया है

    जरा तुम आकर तो देखो एक बार

    तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया है।

    हैप्पी रोज डे 2024

    यह भी पढ़ें- वैलेंटाइन डे पर मेल पार्टनर को गिफ्ट करें कुछ हटकर, इन चीजों से लाएं उनके चेहरे पर रौनक

    Picture Courtesy: Freepik