Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Teddy Day 2025 Wishes: इस टेडी डे पर अपने लवर को भेजें ये प्यार भरे मैसेज, पढ़ते ही खिल उठेगा चेहरा

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 07:19 AM (IST)

    वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हर साल 7 फरवरी से होती है। इस सप्ताह में 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है। इस दिन लवर्स एक-दूसरे को टेडी गिफ्ट करके अपने प्यार का इजहार करते हैं। लड़कियों को टेडी का तोहफा काफी पसंद आता है। ऐसे में अपने प्रेमी को आप टेडी बियर के साथ-साथ कुछ रोमांटिक मैसेजेस (Happy Teddy Day 2025 Wishes) भी भेज सकते हैं।

    Hero Image
    इन मैसेजेस से दें Teddy Day की विशेज (Picture Courtesy: AI Generated/ Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Happy Teddy Day 2025 Wishes: टेडी बियर डे एक ऐसा दिन है जो प्यार, स्नेह और मासूमियत को सेलिब्रेट करने का अवसर देता है। यह दिन प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार को जाहिर करने का सही मौका होता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेडी बियर न केवल बच्चों का पसंदीदा खिलौना है, बल्कि यह प्यार और गर्मजोशी का प्रतीक भी है। इस दिन अपने प्रेमी को टेडी बियर गिफ्ट करना और उसके साथ एक प्यार भरा संदेश (Happy Teddy Day 2025 Messages) भेजना रिश्ते को और भी मजबूत बना सकता है। आइए जानते हैं कि टेडी बियर डे पर प्रेमी को कैसे संदेश (Happy Teddy Day WhatsApp Quotes) भेजें और उन्हें कैसे खास महसूस कराएं।

    (Picture Courtesy: Freepik)

    1. यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा,

    दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा,

    माफ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर,

    यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहंचेगा।

    2.भेज रहा हूं टेडी बियर तुम्हें प्यार से,

    रखना तुम इसको हमेशा संभाल के,

    मोहब्बत अगर है तो तुम भी भेज दो,

    मुझे भी एक टेडी बियर प्यार से।

    यह भी पढ़ें: किसी को गिफ्ट करने से पहले सोच समझकर चुनें टेडी बियर, इसका हर रंग देता है अलग मैसेज

    3.जब मिलो तो ख्वाहिशें काबू में कर लेना

    टेडी बियर बीच में रखकर पर्दा कर लेना

    जितना भी मिलो हमसे, मन नहीं भरता

    कल फिर मिलने का तुम वादा कर लेना।

    4. मेरे इस टेडी को आप संभाल कर रखना

    इसे है आपसे बहुत अधिक प्यार

    हम जब भी होते हैं आपसे दूर

    तो यही आपके साथ होता है।

    5. टेडी डे का मौका है,

    फिर क्यों आपने खुद को रोका है,

    जाओ और दे आओ अपने यार को टेडी

    इस दिन का तो अंदाज ही अनोखा है।

    6. सब जान कर भी अनजान बनते हैं

    अपनी हैरानी से हमें परेशान करते हैं

    जानते हैं हमारी पसंद, फिर भी सवाल-जवाब करते हैं

    पूछते हैं क्या चाहिए गिफ्ट में तुमको और

    फिर क्यूट सा टेडी बियर देकर सरप्राइज करते हैं।

    हैप्पी टेडी डे 2025!

    7. पेहली नजर में तुमसे हो गया है हमें प्यार

    टेडी बियर बनकर तुम मेरे जीवन में लाए हो बहार

    अब मत जाना छोड़कर हमको कहीं और

    तोड़ कर मेरे प्रेम की डोर

    Happy Teddy Day 2025!

    8. जिंदगी में किसी की अहमियत क्या होती है

    यह हम जान चुके हैं, तुमको पाकर

    अब टेडी बीयर के संग नहीं कट रही हैं राते

    तुम आ जाओ जीवन में बहार बन कर।

    Happy Teddy Day 2025!

    9. मेरी जिंदगी में बिखरा है इश्क तेरा

    भेज रहा हूं तुझे दिल मेरा

    अपना समझ कर सीने से लगा लेना

    जो भी गुस्सा हो इसी पर उतार देना।

    Happy Teddy Day!

    10.आज-कल हम हर Teddy को देखकर मुस्कुराते हैं

    कैसे बताए उन्हें,

    हमें तो हर टेडी में सिर्फ

    वो ही नजर आते है।

    यह भी पढ़ें: कभी सोचा है कहां से आया आपका पसंदीदा टेडी बियर? जानें इसका दिलचस्प इतिहास