Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Teddy Day 2024 Wishes: टेडी डे पर जताना चाहते हैं पार्टनर के लिए अपना प्यार, तो भेजें ये क्यूट मैसेजेस

    Updated: Sat, 10 Feb 2024 08:48 AM (IST)

    वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। हर किसी पर इस समय प्यार का खुमार चढ़ा हुआ है। इस रोमांटिक वीक के चौथे दिन Teddy Day 2024 मनाया जाता है। इस मौके पर ...और पढ़ें

    Hero Image
    इन क्यूट मैसेजेस के साथ मनाएं टेडी डे

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Happy Teddy Day 2024 Wishes: इन दिनों हर तरफ प्यार का माहौल बना हुआ है। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत के साथ ही हर किसी पर प्यार का खुमार चढ़ा हुआ है। रोज डे के साथ शुरू हुआ यह रोमांटिक वीक 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म होगा। इसी क्रम में वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन यानी 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को अपने प्यार की निशानी के तौर पर प्यारा सा टेडी-बियर देते हैं, जो उन्हें हमेशा उनके पार्टनर की मौजूदगी का अहसास कराता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेडी देने के साथ ही लोग अक्सर एक-दूसरे से अपने दिल की बात की जाहिर कर सकते हैं। अगर आप भी इस बार किसी को टेडी देने वाले हैं और अपने दिल की बात कहने का कोई तरीका खोज रहे हैं, तो ये मैसेजेस आपके लिए मददगार साबित होंगे।

    यह भी पढ़ें- प्रपोज करने के ऐसे आइडियाज, जो आप दोनों के इस खास पल को बना देंगे यादगार

    1. यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा,

    दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा,

    माफ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर,

    यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहंचेगा।

    हैप्पी टेडी डे डियर !

    2. कुछ एहसासों के साए दिल को छू जाते हैं,

    कुछ मंजर दिल में उतर जाते हैं,

    बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं,

    जब जिंदगी में आप जैसे टेडी मिल जाते हैं।

    हैप्पी टेडी डे डियर !

    3. आज-कल हम हर Teddy को देखकर मुस्कुराते हैं

    कैसे बताए उन्हें,

    हमें तो हर टेडी में सिर्फ

    वो ही नजर आते है!

    हैप्पी टेडी डे डियर !

    4. आप एक टेडी होते,

    तो हम अपने पास रख लेते,

    डाल के अपनी झोली में

    साथ साथ अपने ले चलते!

    Happy Teddy Day !

    5. प्यार के तोहफे में

    टेडी बियर भेज रहा हूं

    टेडी की जुबानी

    तुमसे I love you कह रहा हूं!

    हैप्पी टेडी डे लव !

    6. टेडी डे का मौका है,

    फिर क्यों आपने खुद को रोका है,

    जाओ और दे आओ अपने यार को टेडी

    इस दिन का तो अंदाज ही अनोखा है।

    हैप्पी टेडी डे डियर!

    7. जब मिलो तो ख्वाहिशें काबू में कर लेना

    टेडी बियर बीच में रखकर पर्दा कर लेना

    जितना भी मिलो हमसे, मन नहीं भरता

    कल फिर मिलने का तुम वादा कर लेना।

    Happy Teddy Day Dear!

    8. तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है

    इस में प्यार का खजाना भी है

    इसलिए चाहते हैं आपसे टेडी बियर मांगना

    और आज तो मांगने का बहाना भी है।

    हैप्पी टेडी डे डियर !

    9. भेज रहा हूँ टेडी तुम्हें प्यार से,

    रखना तुम इसको सम्भाल के,

    मोहबत अगर है तो भेज दो

    मुझे भी एक टेडी प्यार से

    Happy Teddy Day

    10. टेडी टेडी पास तो आओ,

    उनको भी अपने साथ ले आओ

    बैठे हैं हम तन्हा कब से

    उनको हमारी याद दिलाओ

    Happy Teddy Day

    यह भी पढ़ें - अगर आपके पार्टनर को नहीं पसंद है टेडी बियर, तो इन गिफ्ट्स के साथ मनाएं टेडी डे

    Picture Courtesy: Freepik