Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali Gift Ideas: इस दिवाली अपनों को क्या गिफ्ट दें, इसे लेकर हैं कनफ्यूज़ तो ये ऑप्शन्स हैं एकदम बेस्ट

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Thu, 09 Nov 2023 09:54 AM (IST)

    Diwali Gift Ideas दिवाली पर अपनों को देने के लिए अभी तक कोई गिफ्ट नहीं लिया है कनफ्यूज़न के चलते तो यहां दिए ऑप्शन्स पर डालें एक नजर। जो यूजफुल होने के साथ ही थॉटफुल भी हैं। स्योर इन्हें पाकर सामने वाला खुश हो जाएगा। गिफ्ट्स एक बेहतरीन जरिया होते हैं अपनों केे लिए लव एंड केयर शो करने का।

    Hero Image
    Diwali Gift Ideas: दिवाली पर अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को दें ये गिफ्ट्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Diwali Gift Ideas: दिवाली पर मिठाइयां खाने, पटाखे जाने के साथ ही एक और जिस चीज़ का सबसे ज्यादा इंतजार रहता है वो है गिफ्ट्स का। दोस्त-रिश्तेदार एक्साइटेड रहते हैं कि इस बार आप उन्हें क्या देने वाले हैं। ऐसे में अगर आपने अभी तक इसकी प्लानिंग नहीं की है या बहुत कनफ्यूज़ हैं कि क्या देना सही रहेगा, तो एक नजर डालें इन गिफ्ट आइडियाज़ पर। क्योंकि इस मौके पर घर सफाई और सजाना एक ज़रूरी ट्रेंड है जिसे बहुत पहले से फॉलो किया जा रहा है, तो आप इससे जुड़ी चीज़ें भी उपहार में दे सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिवाली पर देने के लिए थॉटफुल गिफ्ट्स

    • फूलदान, मूर्तियां, पेंटिंग और दीवार पर लगाई जाने वाली कलाकृतियां उपहार में दी जा सकती हैं।

    • भगवान की मूर्तियों के अलावा आप कोई दूसरा स्टेच्यू भी दे सकतेहैं। वैसे हैंडमेड घर की सजावट वाली चीज़ें भी गिफ्ट मं देने के लिए अच्छा ऑप्शन हैं।

    • दीए और सेंटेड कैंडल्स घर में रोशनी बिखेरने के साथ-साथ मूड को भी हैप्पी रखने का काम करते हैं।

    • कंदील, वॉल हैंगिंग्स या जैसे उपहार घर में खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं, तो इस मौके पर इन्हें भी गिफ्ट कर सकते हैं।

    • क्रिएटिव गिफ्ट्स जैसे कि नेमप्लेट या फोटो फ्रेम्स ऐसे गिफ्ट्स है, जो यूजफुल और थॉटफुल हैं। 

    • अपने किसी खास दोस्त या फैमिली मेंबर को आप स्पा के वाउचर भी दे सकते हैं। शॉपिंग कार्ड भी बेहतरीन ऑप्शन है, जिससे सामने वाला अपनी जरूरत के अनुसार चीज़ें खरीद सकता है। 

    • दिवाली के मौके पर आप अपने खास दोस्त को कोई इंडोर प्लांट गिफ्ट कर सकते हैं। जो घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ वातावरण को भी स्वच्छ रखते हैं। 

    उपहार को इन तरीकों से बनाएं खास 

    • उपहार को अच्छी तरह से पैक करें। अच्छे में बॉक्स में पैक किया गया गिफ्ट सामने वाले पर अच्छा इंप्रेशन डालता है। 

    • उपहार के साथ एक पर्सनल मैसेज भी लिखें। इससे गिफ्ट में पर्सनल टच एड हो जाता है। 

    • हाथ से बने दिवाली कार्ड का इस्तेमाल करें। हाथ से बना कार्ड सामने वाले को बताता है कि आप उसकी कितनी केयर करते हैं।

    दिवाली पर गिफ्ट देने का आइडिया महज त्योहार का रिवाज नहीं है, बल्कि इससे आपसी प्यार और अपनापन भी बढ़ता है। इसके साथ ही उपहार देकर आप सामने वाले के लिए आपका लव एंड केयर शो करते हैं। 

    ये भी पढ़ेंः- Diwali 2023: दिवाली पर बच्चों को इन फन एक्टिविटीज में करें इंगेज और बनाएं उनके इस त्योहार को यादगार

    (Aditya Tiwari, Director, Ashley Furniture HomeStore, Jamshedpur से बातचीत पर आधारित)

    Pic credit- freepik