Move to Jagran APP

Shloka Mehta Makeup Tips: इन आसान मेकअप टिप्स से आप भी पा सकती हैं श्लोका मेहता जैसा लुक!

Shloka Mehta Makeup Tips जब बात आई उनके मेकअप की तो श्लोका ने बेहद हल्के मेकअप के साथ ब्लैक लाइनर और सॉफ्ट पिंक लिप्स रखे थे। आप भी इन ब्यूटी टिप्स को आसानी से फॉलों कर सकती हैं।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Wed, 12 Feb 2020 01:56 PM (IST)Updated: Wed, 12 Feb 2020 05:32 PM (IST)
Shloka Mehta Makeup Tips: इन आसान मेकअप टिप्स से आप भी पा सकती हैं श्लोका मेहता जैसा लुक!

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Shloka Mehta Makeup Tips: अकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता अंबानी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर राज कपूर के नवासे अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की शादी में शिरकत की थी। इस मौके पर श्लोका डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी के डिज़ाइन किए गए लहंगे में नज़र आईं। इस लहंगे को उन्होंने चंकी पोलकी और एमरेल्ड चोकर नेकपीस के साथ स्टाइल किया था। 

loksabha election banner

जब बात आई उनके मेकअप की तो, श्लोका ने बेहद हल्के मेकअप के साथ ब्लैक लाइनर और सॉफ्ट पिंक लिप्स रखे थे। उनकी मेकअप आर्टिस्ट आर्ती नायर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिए इस लुक को पाने के कुछ ब्यूटी स्टेप्स का खुलासा किया है। अगर आपको भी मेकअप का शौक़ है तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करे और श्लोका जैसा लुक पाएं।

 

View this post on Instagram

Makeup breakdown💄 . . Always start with Prep&Prime I used @indulgeo.essentials all@over the face followed by @bobbibrownindia extra repair under eye cream for extra hydration. Followed by #correctorconcealer again I used #bobbibrown peach corrector and @nars concealer, blending it with my amazing @ybpcosmetics sponge For the base I used @temptu airbrush for an overall smooth finish, @coverfx loosed powder. Eyebrows groomed with @anastasiabeverlyhills eyebrow pencil. For the cheeks always trusted @narsissist #narsorgasm highlighter again #narsalbatross I wanted to keep the look very traditional so we decided to do a beautiful liner. A soft pink eyeshadow with very little shine is what I used from @marcjacobsbeauty and contoured the eyes with a #matteyeshadow from @maccosmetics Winged liner, gel @lorealmakeup #black, keeping the bottom lash line soft, only a little soft pink eyeshadow followed by a little brown only on the outer corner. Complete the look with lovely false lashes and mascara @maybelline Lips my favourite #bobbibrown #artstick In nude and a little pink gloss. 😊😊 if you guys have any questions do comment below!!! 😘

A post shared by artinayar (@artinayar) on

1. मेकअप आर्टिस्ट ने सबसे पहले फेस ऑइल का इस्तेमाल किया था, जिसकी मदद से आपकी त्वचा मेकअप के तैयार हो जाती है। अगर आपने अक्सर ये पाया है कि मेकअप करने के कुछ देर बाद आपकी त्वचा केकी या पैची हो जाती है, तो हमेशा चेहरे पर ऑइल का इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन को ज़रूरी नरिशमेंट मिल जाएगा। 

2. इसके बाद इस मेकअप आर्टिस्ट ने अंडर-आई क्रीम का इस्तेमाल किया। इसे आंखों के नीचे अच्छी तरह ब्लेंड करें ताकि क्रीम या फिर ऑयल इसे अच्छी तरह सोख लें। 

3. इस आर्टिस्ट ने पीच रंग में कलर करेक्टर का इस्तेमाल किया, जो भारतीय स्किन टोन के लिए बेस्ट माना जाता है। इसके बाद बारी आती है कंसीलर की।

4. कंसीलर लगाने के बाद, आर्ती ने एयरब्रश फाउंडेशन का इस्तेमाल किया जिससे एक स्मूद फिनिश आ गया। इसे सेट करने के लिए आर्ती ने पाउडर का इस्तेमाल किया। 

5. वहीं, गालों के लिए उन्होंने ब्लश के साथ पाउडर हाइलाइटर का इस्तेमाल किया था। ब्लश में उन्होंने हल्के रंग का ही इस्तेमाल किया ताकि लुक नैचुरल रहे।  

6. आंखों के लिए, उन्होंने हल्के पिंक रंग का शाइनी आइशैडो का इस्तेमाल किया। इसके साथ ब्लैक रंग का लाइनर लगाया। 

7. वहीं, नीचे की पलकों के लिए उनकी आंखों को पिंक आइशैडो के साथ आंखों के कॉर्नर में हल्के ब्राउन रंग का इस्तेमाल किया गया। 

8. आंखों को ज़्यादा हाइलाइट करने के लिए नकली लैशेज़ और ब्लैक मस्कारा का इस्तेमाल किया। 

9. उनके लुक न्यूड लिप कलर और हल्के से लिप ग्लॉस से पूरा किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.