Move to Jagran APP

Tight Jeans Side Effects: टाइट जींस पहनने की आदत है तो हो जाएं सावधान, जानलेवा हो सकता है आपका यह शौक

इन दिनों लोग अच्छा दिखने के लिए तरह-तरह के फैशन फॉलो करते हैं। लड़का हो या लड़की जींस लंबे समय से लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रही है। अक्सर अच्छी फीटिंग पाने के लिए लोग टाइट जींस पहनते हैं लेकिन ऐसा करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है।

By Harshita SaxenaEdited By: Updated: Fri, 09 Dec 2022 01:41 PM (IST)
Hero Image
टाइट जींस पहनने की आदत हो सकती है जानलेवा
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Tight Jeans Side Effects: कॉलेज, ऑफिस या कहीं बाहर हमेशा अच्छा लगने के लिए लोग तरह-तरह के फैशन ट्रिक्स फॉलो करते हैं। खुद को अच्छा दिखाने के लिए लोग अपनी स्टाइलिंग का खास ध्यान रखते हैं। जींस एक ऐसा आउटफिट है, जिसे ज्यादातर लोग पहनना पसंद करते हैं। लड़का हो या लड़की हर कोई इसमें कंफर्टेबल रहता है। लेकिन अक्सर अच्छी फीटिंग पाने के लिए लोग टाइट जींस पहनते हैं। टाइट जींस पहनकर भले ही आप लुकवाइज स्मार्ट दिखें, लेकिन आपका यह फैशन आपके लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है। अगर आप भी टाइट जींस पहनने के शौकीन हैं, तो इससे होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में जरूर जान लें और वक्त रहते अपनी इस आदत में सुधार कर लें।

स्किनी पैंट सिंड्रोम का हो सकते हैं शिकार

फीटिंग वाली टाइट जींस पहनने से आप भले ही अच्छे नजर आएं, लेकिन इसकी वजह से आपको कई परेशानियां भी हो सकती हैं। लगातार लंबे समय तक टाइट जींस पहनने से न सिर्फ आपके पैरों की मांसपेशियों और नसों में ब्लॉकेज हो सकता है, बल्कि आप स्किनी पैंट सिंड्रोम का शिकार भी हो सकते हैं। इस सिंड्रोम के तहत आपको पैरों,जांघों आदि में दर्द, सुन्नता और झुनझुनी की समस्या हो सकती है।

ब्लड क्लॉट की हो सकती है समस्या

टाइट जींस पहनने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन में समस्या आती है, जिसकी वजह ब्लड क्लॉटिंग का खतरा बढ़ जाता है। लगातार टाइट जींस पहनने से आपकी नसों पर दबाव पड़ता है, जिससे आपको कमर और जांघों के आसपास दर्द की समस्या हो सकती है। इस समस्या के चलते आपको आए दिन पैरों में झुनझुनी, जलन और बेचैनी आदि की शिकायत हो सकती है।

प्रजनन क्षमता होती है प्रभावित

नियमित रूप से टाइट जींस पहनने से आपकी प्रजनन क्षमता पर भी काफी प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा टाइट जींस की वजह से कुछ संक्रमण होने का खतरा भी बढ़ जाता है। खासतौर पर महिलाओं में इसकी वजह से वुलवोडीनिया (vulvodynia) होने की संभावना अधिक होती है। इस बीमारी के तहत महिलाओं को प्राइवेट पार्ट में दर्द या इन्फेक्शन आदि हो सकता है।

पुरुषों में बढ़ता है UTI का खतरा

टाइट जींस पहनने से सिर्फ महिलाओं को ही नहीं, बल्कि पुरुषों को भी कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। टाइट जींस की वजह से न सिर्फ प्रजनन क्षमता बुरी तरह प्रभावित होती है, बल्कि उन्हें यूटीआई का खतरा भी काफी बढ़ जाता है। इतना ही नहीं लंबे समय तक टाइट जींस पहनने से पुरुषों में कैंसर की आशंका बढ़ जाती है और उनके प्राइवेट पार्ट को भी नुकसान हो सकता है।

ब्लड सर्कुलेशन हो सकता है धीमा

दिनभर टाइट फीटिंग वाली जींस पहनने से आपकी कमर और पैरों में ब्लड सर्कुलेशन धीमा हो सकता है। ऐसे में रक्त पंप करने और इसे दूसरे अंगों तक भेजने में हार्ट पर प्रेशर पड़ेगा, जिससे आपके दिल को खतरा हो सकता है। इसके अलावा ब्लड सर्कुलेशन में गड़बड़ी से अन्य अंग भी प्रभावित होते हैं।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Picture Courtesy: Freepik