Move to Jagran APP

Bald & Bold Bride: इस मॉडल ने लिया सिर मुंडवाने का बड़ा फैसला, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप!

Bald Bold Bride अक्षया ने सिर मुंडवाने का फैसला लिया। सिर्फ यही नहीं उन्होंने फोटोशूट भी करवाया जो अब एक खास वजह के कारण काफी वायरल हो रहा है।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Wed, 11 Sep 2019 09:14 AM (IST)Updated: Wed, 11 Sep 2019 09:14 AM (IST)
Bald & Bold Bride: इस मॉडल ने लिया सिर मुंडवाने का बड़ा फैसला, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप!
Bald & Bold Bride: इस मॉडल ने लिया सिर मुंडवाने का बड़ा फैसला, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप!

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Bald & Bold Bride: औरतें कई और औरतों को प्रेरणा देती हैं और कई ऐसी भी होती हैं जो सबको लाजवाब कर देती हैं। ऐसा ही कुछ प्लस साइज़ मॉडल अक्षया नवानीथन ने भी किया जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। ये खूबसूरत महिला न सिर्फ इंस्टाग्राम की पॉपुलर ब्लॉगर हैं बल्कि प्लस साइज़ मॉडल भी हैं।  

loksabha election banner

कुछ समय पहले इस मॉडल ने कुछ ऐसा करने की ठानी जो शायद ही कोई करे। अक्षया ने सिर मुंडवाने का फैसला लिया। सिर्फ यही नहीं उन्होंने फोटोशूट भी करवाया, जो अब एक खास वजह के कारण काफी वायरल हो रहा है। 

ये है वजह
अक्षया ने ये बड़ा कदम कैंसर पीड़तों की मदद के लिए उठाया। उन्होंने अपने बाल कैंसर से पीड़ित लोगों के लिए विग बनवाने के लिए दान देने का फैसला किया। यह खूबसूरत मॉडल बॉडी पॉज़ीटीविटी को लेकर एक ज़ोरदार संदेश देना चाहती थीं, जिसके लिए ये फोटोशूट किया गया। 

 

View this post on Instagram

*CHANCE TO WIN PASSES to LAKME FASHION WEEK & Vouchers* Like any other overweight person from the 90's, my story is no different. Tips and advices to reduce weight would always be the topic in the hall. Body shamming wasn't a thing i was excused from. From my school teacher stopping me from being a part of a dance performance to being rejected at many deserving platforms, all that people could see is my weight which also did affect me, making me think that I wasn't good enough and may be reducing my weight would make a difference. However, something happened in 2013. Something so big that it changed the journey of my life. I started believing in myself, identifying my talents, and most importantly, I stopped listening to people. That's when I found myself. From that time on, I gradually groomed myself. I started working as an MC, soft-skill trainer, motivational speaker. Gradually and steadily moving on to be a plus size model. The confidence that I showed in myself never stopped. That has been my key to grow.Now, I spread awareness on body positivity and self love. I even shaved my hair and donated it to the cancer patients. Today, I am the first Plussize model to represent South Indian in Lakmé India Fashion Week. One thing I'm very happy about is that people have started recognizing plus size. I still believe remaining healthy is important but causing yourself/oneself pain and suffering to lose weight is not. 📷@rejoicephotoworks 👘 @daisy.bridal.official 👑@new_ideas_fashions ----YOUR STORY---- #FlyHighwithaLL #aLLPlusSizeStore would like to hear your story in the comment section where you didn't let your weight pull you down! Follow these simple steps to get a chance to win passes to the aLL Plus Size Show at #LFWWF19 (a) Comment below with your story and tag @allplussize & @lakmefashionwk and use the hashtag #FlyHighwithaLL #aLLWalkofFame #flauntaLLcurves (b) Make sure you are following @allplussize & @lakmefashionwk #aLLWalkofFame #LakmeFashionWeek #lfw #LFWWF19 #5DaysofFashion

A post shared by Akhshaya 🎤 (@akhshaya_akhshaya) on

उन्होंने ये शानदार तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, " मेरी कहानी किसी भी 90 के दशक के मोटे इंसान से अलग नहीं है। मुझे हमेशा से वज़न कम करने के लिए ढेरों टिप्स और सलाह मिलीं। बॉडी शेमिंग हर दिन की कहानी थी। स्कूल में डांस परफॉर्मेंस से रोके जाने से लेकर ज़िंदगी में कई जगह रिजेक्ट किए जाने तक, सब को सिर्फ मेरा वज़न ही नज़र आता था, जिसका असर मुझ पर भी पड़ा। मुझे लगने लगा था कि कमी मुझ में ही है और शायद वज़न कर मैं सब कुछ हासिल कर सकती हूं। 

हालांकि, साल 2013 में मेरे साथ कुछ हुआ जिसके बाद मेरी ज़िंदगी का सफर बिल्कुल बदल गया। मेरा आत्मविश्वास बढ़ा, मैंने अपने अंदर छिपे हुनर को पहचाना और सबसे महत्वपूर्ण बात, लोगों की बातें सुनना छोड़ दीं। जिसके बाद मैंने अपने आप को खोज लिया। उसके बाद से मैंने अपने आप में सुधार करना शुरू किए।  मैंने एमसी, सॉफ्ट स्किल ट्रेनर और मोटीवेशनल स्पीकर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया। और मैं धीरे-धीरे प्लस साइज़ मॉडल बन गई। मैंने कभी अपना आत्मविश्वास नहीं खोया। अब मैं बॉडी पॉज़ीटिविटी और खुद से प्यार करने के बारे में जागरुकता फैलाती हूं। कैंसर से पीड़ित लोगों को बाल दान देने के लिए मैंने अपना सिर मुंडवाया। 

 

आज मैं पहली प्लस साइज मॉडल हूं जिसने लैक्मे फैशन वीक में दक्षिण भारत का प्रतिनिधित्व किया। मुझे खुशी है कि आजकल लोगों ने प्लस साइज को समझना शुरू कर दिया है। पतली दिखने की ख्वाहिश में अपने शरीर को कष्ट देने की जगह मैं आज भी स्वस्थ रहने में यकीन रखती हूं। 

Photo Courtesy: Rejoice Photo Works/Akshaya

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.