Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jitiya Vrat 2025: जितिया व्रत के लिए एकदम परफेक्ट हैं ये साड़ियां, मिलेगा ऐसा लुक कि हर कोई करेगा तारीफ

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 12:08 PM (IST)

    जितिया व्रत इस साल 14 सितंबर को रखा जाएगा। यह व्रत माताएं अपनी संतान की लंबी उम्र के लिए करती हैं। इस व्रत के लिए अगर आप भी यह तय नहीं कर पा रही हैं कि क्या पहनें तो हम आपके लिए कुछ साड़ी आइडियाज (Jitiya Vrat Saree Ideas) लेकर आए हैं। आइए देखें।

    Hero Image
    जितिया व्रत के लिए साड़ी आइडियाज (Picture Courtesy: Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। जितिया व्रत महिलाएं अपनी संतान की लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य के लिए रखती हैं। इसे जीवितपुत्रिका व्रत के नाम से भी जाना जाता है। इस साल यह व्रत 14 सितंबर को रखा जाएगा। इस दिन माताएं अपने बच्चों के लिए निर्जला उपवास करती हैं और जीमूतवाहन की पूजा करती हैं। हर त्योहार की तरह इस पर भी महिलाएं तैयार होती हैं, शृंगार करती हैं (Jitiya Vrat Look) और पूजा करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी जितिया व्रत रख रखी हैं और इसके लिए यह तय नहीं कर पा रही हैं कि क्या पहनें, तो साड़ी से बेहतर और क्या हो सकता है। आइए देखते हैं जितिया व्रत के लिए कुछ खास साड़ी आइडियाज (Jitiya Vrat Saree Ideas)।

    लाल साड़ियां

    (Picture Courtesy: Instagram)

    किसी भी त्योहार के लिए लाल रंग को बेहद शुभ माना जाता है। साथ ही, यह रंग हर किसी भी खूब फबता है। इसके साथ जूलरी, बालों में गजरा और मिनिमल मेकअप काफी अच्छा दिखेगा। आप अपनी पसंद के हिसाब से बनारसी, शिफॉन, कॉटन, या किसी भी दूसरे मटीरियल की लाल साड़ी पहन सकती हैं। 

    पीली साड़ियां

    (Picture Courtesy: Instagram)

    पीला रंग भी त्योहारों पर खूब अच्छा लगता है। पीले में भी कई तरह के शेड मिल जाएंगे, जैसे- मसटर्ड, जिन्हें आप अपनी पंसद के हिसाब से चुन सकती हैं। आप अपना लुक अपनी साड़ी के हिसाब से सेलेक्ट कर सकती हैं। जैसे अगर आप बनारसी साड़ी पहन रही हैं, तो इसके साथ ट्रेडिशनल जूलरी और गजरा काफी अच्छे लगेंगे। लेकिन अगर आप अपने लुक को मिनिमल रखना चाहती हैं, तो इसके साथ आप भारी  ईयररिंग्स पहनकर जूड़ा बना सकती हैं या कोई पतला सा नेकलेस और छोटे ईयररिंग्स पहनकर बालों को खुला छोड़ सकती हैं। 

    हरी साड़ियां

    (Picture Courtesy: Instagram)

    हरा रंग भी सुहाग का प्रतीक माना जाता है। इसलिए सुहागन महिलाएं तीज-त्योहार पर हरी साड़ी पहनना भी खूब पसंद करती हैं। साड़ी का मटीरियल आप अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकती हैं, लेकिन यकीन मानिए जितिया व्रत पर आप इनमें बेहद खूबसूरत दिखेंगी। 

    नीली साड़ियां

    (Picture Courtesy: Instagram)

    नीले रंग में भी आपको कई तरह की खूबसूरत साड़ियां मिल जाएंगी। नीले रंग की बनारसी साड़ी या शिफॉन की साड़ी भी त्योहार पर काफी अच्छी लगेगी। इसके साछ हैवी ईयररिंग्स, कड़े और जूड़ा बनाकर आप अपना लुक पूरा कर सकती हैं। 

    गुलाबी साड़ियां

    (Picture Courtesy: Instagram)

    गुलाबी रंग की साड़ियां भी देखने में काफी अच्छी लगती हैं। इस रंग के साथ ट्रेडिशनल लुक काफी अच्छा लगता है। इसे आप अपनी पसंद की जूलरी और हेयर स्टाइल के साथ स्टाइल कर सकती हैं। 

    यह भी पढ़ें- जितिया व्रत में किस देवता की होती है पूजा? यहां पढ़ें इस दिन का महत्व

    यह भी पढ़ें-14 या 15 सितंबर, कब किया जाएगा जितिया व्रत? यहां पढ़ें सही तिथि और पूजा का समय