Move to Jagran APP

Most Quirkiest Bridal Mehndi Design: वायरल हो रही है इस दुल्हन की अनोखी महेंदी, क्या आपने देखीं तस्वीरें!

Most Quirkiest Bridal Mehndi Design वैसे तो आपको इंटरनेट या सोशल मीडिया पर महेंदी के ढेरों ऑपशन्स और डिज़ाइन्स मिल जाएंगे लेकिन कुछ अलग करना है तो इस ब्राइड से सीखें।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Fri, 11 Oct 2019 04:26 PM (IST)Updated: Fri, 11 Oct 2019 04:26 PM (IST)
Most Quirkiest Bridal Mehndi Design: वायरल हो रही है इस दुल्हन की अनोखी महेंदी, क्या आपने देखीं तस्वीरें!
Most Quirkiest Bridal Mehndi Design: वायरल हो रही है इस दुल्हन की अनोखी महेंदी, क्या आपने देखीं तस्वीरें!

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Most Quirkiest Bridal Mehndi Design: भारतीय शादियों और दुल्हनों की दुनिया भर में धूम मची है। कई देशों के लोग शादी की प्रेरणा भारत से ले रहे हैं। वहीं, भारत की दुल्हनें भी इसका पूरा फायदा उठाते दुनिया के सामने ट्रेंड बनाने में पीछे नहीं हट रहीं। चाहे वह ब्राइडल लहंगा हो, ब्राइडल जूलरी या फिर मेक-अप या फिर ऐक्सेसरीज़ ही क्यों न हों, भारतीय दुल्हनों ने कई नए ट्रेंड बनाए हैं। लेकिन एक दुल्हन है जिन्होंने अलग तरह की महंदी लगवाकर सबको हैरान कर दिया है।

loksabha election banner

वैसे तो आपको इंटरनेट या सोशल मीडिया पर महंदी के ढेरों ऑपशन्स और डिज़ाइन्स मिल जाएंगे लेकिन कुछ अलग करना है तो इस ब्राइड से सीखें।   

बटर चिकन विद भुजिया

जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। संचिता राजवंशी इस साल फरवरी के महीने में प्रसून कोचर के साथ शादी के बंधन में बंधी। अपनी ज़िंदगी के इस खास मौके पर उन्होंने बेहद अलग तरह की महंदी लगवाई। उन्होंने महंदी डिज़ाइन के साथ हाथों पर 'बटर चिकन विद भुजिया' भी लिखवाया। जिसके बाद हर तरफ सिर्फ इनकी अनोखी महंदी के ही चर्चे थे। 

 

View this post on Instagram

Looking for ways to DIY your wedding and keeping everything eco-friendly yet trendy? Take cues from Sanchita and Prasoon's wedding. 💚 . . #ButterChickenWithBhujia #RealWedding #MehendiCeremony #TheCrimsonBride #BeTheCrimsonWedding To know how they hosted this eco-friendly affair with minimal wastage, find the link in bio 💥 . . Bride: @ssanchi_taa Groom: @prasoon91 Photo: @beginnings_for_you Cinematography: @joint_production_official Wedding Planner: @creativemindscorner Decor Material: @araatrika Bridal Mehendi Outfit: @the_rolly_official Jewellery: @zivaartjewellery Groom’s Mehendi Outfit: @raymond_the_complete_man Makeup: @arckmakeovers

A post shared by The Crimson Bride (@thecrimsonbride) on

दरअसल, संचिता को इस डिज़ाइन का ख्याल ऐसे आया कि वह खुद बिकानेर (राजस्थान) की हैं जो शहर भुजिया के लिए मशहूर है। जबकि, उनके दुल्हा यानी प्रसून पंजाबी हैं, जहां के लोग बटर चिकन के शौक़ीन होते हैं।    

'बटर चिकन विद भुजिया' के अलावा संचिता की महंदी वैसी ही थी जैसी आमतौर पर दुल्हनों को लगाई जाती है। महंदी आर्टिस्ट ने उनकी महंदी फ्लोरल, पारम्परिक जाल डिज़ाइन और बेल-बूटों से भर दी थी।

 

View this post on Instagram

Never seen such a playful #HaldiCeremony and love how beautifully the couple’s hashtag monogram chairs used for the #SangeetDecor 💛 Swipe right to see them. . . #RealWedding #ButterChickenWithBhujia #TheCrimsonBride #BeTheCrimsonBride To know more about the details of this eco-friendly wedding, check out our stories or find the link in bio 💥 . . Bride: @ssanchi_taa Groom: @prasoon91 Photo: @beginnings_for_you Cinematography: @joint_production_official Wedding Planner: @creativemindscorner Bride’s Sangeet Outfit: @abhinavmishra_ Jewellery: @zivaartjewellery

A post shared by The Crimson Bride (@thecrimsonbride) on

 

View this post on Instagram

And Its a Forever. #rajbinderkaur #rajbinderkaurbrides rajbinderkaurdesigjs #bridalposts Posted @withrepost • @thecrimsonbride Find someone who looks at you like the way this groom does! Isn’t so cute? Sanchita & Prasoon’s wedding literally giving us oodles of DIY decor inspiration 💕 Swipe right to see her fairytale and viel shot. . . #RealWedding #ButterChickenWithBhujia #TheCrimsonBride #BeTheCrimsonBride To know more about the details of this eco-friendly wedding, check out our stories or find the link in bio 💥 . . Bride: @ssanchi_taa Groom: @prasoon91 Photo: @beginnings_for_you Cinematography: @joint_production_official Wedding Planner: @creativemindscorner Bridal Outfit: @rajbinderkaurrk Jewellery: @heirloomjewelry

A post shared by Rajbinder kaur (@rajbinderkaurrk) on

दूसरी चीज़ जो आजकल दुल्हनों की महंदी में ज़रूर पाई जाती है, वह है उनके पार्टनर/दुल्हे का नाम, जिसे महंदी पैटर्न का हिस्सा बना दिया जाता है। इसके अलावा महंदी डिज़ाइन में हैशटैग्ज़ भी काफी पॉपुलर हैं, जिसमें दुल्हन और दुल्हे के नाम या फिर शादी के लिए बनाए गए हैशटैग को लिखा जाता है।

हमें तो ये नए तरह के महंदी आइडियाज़ बेहद पसंद आए। आपको भी अगर अच्छे लगे तो इसे महंदी सेरेमनी में अपनाना न भूलें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.