नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IN PICS Jennifer Winget: ये स्टार न सिर्फ भारतीय टेलीविज़न पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी सबसे चहेती और पॉपुलर हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं जेनिफर विंगेट की, जो ग़ज़ब की अदाकारा के साथ-साथ फैशनिस्टा भी हैं। सिल्वर स्क्रीन की ये डीवा आमतौर पर सिम्पल रहनी हैं, लेकिन जब वह ड्रेस-अप होने पर आती हैं, तो वो किसी को भी पीछे छोड़ सकती हैं।
इसमें कोई शक़ नहीं कि जेनिफर विंगेट इस वक्त भारतीय टेलीविज़न की सबसे हसनी अदाकाराओं में से हैं। अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा, ग्लैमरस स्टाइल की बदौलत उन्होंने देशभर में खूब वाहवाही बटौरी। यहां तक कि उनकी लेटेस्ट तस्वीर भी फैन्स को इतनी पसंद आई कि वह खूब वायरस हो रही है।
View this post on Instagram
ये एक्ट्रेस डिज़ाइनर पिंकी एंड शशांक की क्रिएशन प्रिस्टीन वाइट पीपॉक गाउन में नज़र आईं। इस ड्रेस में जेनिफर एक खूबसूरत क्रिस्चिन दुल्हन लग रही हैं। जेनिफर ने अपना लुक को सिर पर फूलों और मोती के टिआरा से पूरा किया था।
View this post on Instagram
ज़ाहिर है ये तस्वीर लॉकडाउन से पहले की है, जब ये एक्ट्रेस फोटोशूट के लिए बाहर जा सकी होंगी। लेकिन हमें यकीन हैं कि ये तस्वीरें पुरानी ज़रूर हैं लेकिन इनसे किसी को शिकायत नहीं होगी।
View this post on Instagram
जेनिफर का लुक ज़बरदस्त तरीके से छा रहा है, इसलिए उनके स्टाइलिस्ट को सराहना नहीं भूलना चाहिए। जेनिफर की स्टाइलिस्ट क़रीन परवानी ने एक फोटोशूट के लिए उन्हें स्टाइल किया।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप