नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Alia Bhatt Summer Style: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने स्टाइल स्टेटमेंट से अपने फैन्स को कभी निराश नहीं करतीं। 8 साल के अपने बॉलीवुड करियर में इस 27 साल की डीवा ने न सिर्फ देसी लुक्स में सफलता हासिल की है, बल्कि कई तरह के ट्रेंड्स के साथ भी एक्सपेरिमेंट किए हैं।
अगर आप भी गर्मी के इस मौसम में कुछ नया और आरामदायक स्टाइल की तलाश कर रही हैं, तो इस एक्ट्रेस के देसी वॉर्ड्रोब से प्रेरणा ले सकती हैं। हम लाए हैं आपके लिए आलिया के पसंदीदा समरी अटायर, जो न सिर्फ आरामदायक है बल्कि गर्मी के इस मौसम के लिए परफेक्ट भी है।
पिछले साल अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आलिया ने डिज़ाइनर सब्यासाची का डिज़ाइन किया हुआ फ्लोरल कुर्ता पहना था। सफेद कुर्ते में ब्राइट नारंगी, पीले और गुलाबी रंग के फ्लोरल पैटर्न वाला ये अटायर गर्मी के लिए खासकर अच्छा है। उन्होंने इस कुर्ते को मैचिंग प्रिंटेड पलाज़ो के साथ पहना था। साथ ही प्लेन वाइट रगं का दुपट्टा पहना था।
View this post on Instagram
आलिया का इस लुक के लिए स्टाइलिस्ट एमी पटेल ने स्टाइल किया था। आलिया ने अपना लुक वेज हील्स के साथ पूरा किया। वहीं, उवकी जूलरी की बात करें, तो उन्होंने चांद बालियां पहनी थीं।
View this post on Instagram
Prettiest in @sabyasachiofficial 🌸 #summerready #easybreezy #raazi
View this post on Instagram
वहीं, मेकअप को उन्होंने काफी सिम्पल रखा था। बालों को सीधा कर साइडवेज़ स्टाइल किया था। आप इस फ्लोरल सूट को किसी शादी के फंक्शन या दिन के खास मौके के लिए पहन सकती हैं।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप