Move to Jagran APP

Red Lips Like Aishwarya: ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह ऐसे करें रेड लिप्सट्क को फ्लॉन्ट!

Red Lips Like Aishwarya अगर आप भी ऐश्वर्या की तरह बोल्ड रेड लिप्स को कैरी करना चाहती हैं तो हम आपको दे रहे हैं ऐसे टिप्स जो आपके बेहद काम आएंगे।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Thu, 06 Feb 2020 05:00 PM (IST)Updated: Thu, 06 Feb 2020 05:00 PM (IST)
Red Lips Like Aishwarya: ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह ऐसे करें रेड लिप्सट्क को फ्लॉन्ट!

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Red Lips Like Aishwarya: अगर आप ऐश्वर्या राय बच्चन का स्टाइल फॉलो करती हैं, तो आप जानती होंगी कि इस खूबसूरत एक्ट्रेस को रेड लिप्सटिक से कितना प्यार है। चाहे साड़ी हो या फिर कॉकटेल गाउन ही क्यों न हो, ऐश्वर्या अक्सर इसी शेड के लिप्स में नज़र आती हैं। 

loksabha election banner

अगर आप भी ऐश्वर्या की तरह बोल्ड रेड लिप्स को कैरी करना चाहती हैं, तो हम आपको दे रहे हैं ऐसे टिप्स जो आपके बेहद काम आएंगे। 

1. लाल रंग में ऐसा शेड चुनें जिसमें आपका स्किन टोन और भी उभर कर दिखे। लाल के सही शेड में आपके दांत भी ज़्यादा सफेद दिखेंगे। वहीं, अगर लिप्सटिक का कोई रंग आपके चेहरे को नीरस बना रहा है, तो ये रंग आपके लिए सही नहीं है।

2. लाल रंग से आपके चेहरे पर सभी की नज़रें जाएंगी। इस रंग को फ्लॉन्ट करने से पहले ज़रूरी है कि आप अपने होंठों को कंसील ज़रूर करें। अपनी त्वचा के अनुसार आप कलर करेक्टर या फिर कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

🌟🎄❤️MERRY CHRISTMAS 🥰🎊💝 ✨💕LOVE ALWAYS💖✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

3. अगर आपने लाल रंग का सबसे भड़कीला शेड चुना है, तो ज़रूरी है कि आप उसे लगाते वक्त एतियात बरतें। अगर होंठों के बाहर लिप्सटिक लग जाती है तो उसे क्यू-टिप की मदद से साफ कर लें। 

4. अगर आपके गहरे शेड चुनें हैं, तो लिप्सटिक लगाने से पहले लिप लाइनर ज़रूर इस्तेमाल करें। इससे लिप्सटिक बिल्कुल साफ लगती है। आप लिप्सटिक के ऊपर लिप कोट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं ताकि लिप्सटिक होंठों के बाहर न जाए। 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

🧜🏻‍♀️✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

5. आखिर में, सही संतुलन बनाने के लिए लिप्सटिक के साथ अपना मेकअप कम से कम रखें। साथ ही भारी भरकम आई-मेकअप भी न करें और सिर्फ लिप्स को हाईलाइटेड रखें। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.