Move to Jagran APP

Picture Perfect Lipstick: कैसे लगाएं पिक्चर परफेक्ट लिप्सटिक?

Picture Perfect Lipstickलिप्सटिक आपका लुक बदल सकती हैं। चाहे आपकी पसंदीदा लाल लिप्सटिक हो या फिर न्यूड शेड ही क्यों न हो एक परफेक्ट पाउट के लिए सिर्फ लिप्सटिक काफी नहीं है।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Tue, 28 Jan 2020 03:31 PM (IST)Updated: Tue, 28 Jan 2020 03:31 PM (IST)
Picture Perfect Lipstick: कैसे लगाएं पिक्चर परफेक्ट लिप्सटिक?
Picture Perfect Lipstick: कैसे लगाएं पिक्चर परफेक्ट लिप्सटिक?

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Picture Perfect Lipstick: क्या आप अक्सर इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं या आप सोशल मीडिया पर ब्यूटी ब्लॉगर की तरफ बिल्कुल परफेक्ट दिखना चाहती हैं? अगर आपका जवाब ना है और आप सिर्फ एक आम लड़की हैं, जिन्हें सही तरीके से लिप्सटिक लगानी नहीं आती, तो ये आर्टिकल आपके लिए हैं।

loksabha election banner

रंगबिरंगी लिप्सटिक आपका लुक बिल्कुल बदल सकती हैं। चाहे आपकी पसंदीदा लाल लिप्सटिक हो या फिर न्यूड शेड ही क्यों न हो, एक परफेक्ट पाउट के लिए सिर्फ लिप्सटिक आपके काम नहीं आएगी। एक अच्छी तरह लगाई गई लिप्सटिक आपकी पर्सनैलिटी ही बदल देगी। इसलिए आज हम आपको स्टेप्स में बता रहे हैं कि परफेक्ट तरीके से लिप्सटिक कैसे लगाई जाती है।

स्टेप-1

सबसे पहले होठों को लिप बाम की मदद से मॉइश्चराइज़ करें।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

This Lip Duo is Iconic 👄⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀ @nannasimonsenmua wearing Mellowcosmetics Gel Lip Pencil in the shade Harper and Mellowcosmetics Liquid Lip Paint in the Shade Ibiza Prices- Harper lip liner -Rs 599/- Ibiza lip paint-Rs 799/-⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀ ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀ 💋⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀ #mellowcosmeticsindia #glowdivafashion #wakeupandmakeup #flawlesssdolls #makeuptutorialx0x #muaindia #lipswatchvideo ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀ #makeupvideo #makeuptutorial #lipsticktutorial #lipstickaddict #liquidlipstick #lipliners #gellippencils #lippy

A post shared by Glowdiva (@glowdiva_fashion) on

स्टेप-2

एक शार्प लिप लाइनर से ऊपर के होठों के बीचों-बीच 'बो' (bow) या क्रॉस शेप बना लें। ऐसे ही नीचे वाले होठ पर पर बना लें। 

स्टेप-3

अब ऊपर और नीचे के होठों के कोनों को मार्क कर लें। इससे आपके लिप्स का नैचुरल शेप ऊभर कर दिखेगा।

स्टेप-4

अपनी शार्प लिप पेंसिल की मदद से लिप्स के कोनों और बीच पर बनाई मार्किंग को जोड़ लें।  

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Loveee @katvondbeauty lip liners. They are so creamy 😩🙌🏼 also how beautiful is the everlasting glimmer veil !!! • • Lips : @katvondbeauty • lip liner : hawkwind • liquid lipstick : love craft • glimmer veil : Lolita • • #liptutorial #makeupvideos #makeuptutorial #katvondbeauty #makeupguru #maryhadalittleglam #stunnalippaint #wakeupandmakeup #tutorialmakeup #wakeup2slay #beautyjunkie #tutorialmakeup #lipsticktutorial #everlastingliquidlipstick #everlastingglimmerveil

A post shared by Mirela K (@mirelamua) on

स्टेप-5

लिप ब्रश की मदद से लिप लाइन को ब्लेंड कर लें। इससे आपकी लिप की आउटलाइन क्लीन दिखेगी।

स्टेप-6

अब आपके होठ लिप्सस्टिक लगाने के लिए तैयार हैं। इसे भी होठों के बीच से लगाना शुरू करें। साथ ही नीचे के होठों पर भी लगा लें। ध्यान रखें कि लिप्सटिक होठों के बाहर न जाए।  

​स्टेप-7

जब बीच में लिप्सटिक लग जाए तो कोनों पर भी लगा लें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.