Hair care tips: महंगे शैंपू या तेल से नहीं, पके हुए चावल के इस्तेमाल से सुधारें बालों की क्वालिटी
Hair care tips बालों की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए हम क्या-क्या उपाय नहीं करते। तरह-तरह के महंगे शैंपू तेल और कंडीशनर ट्राय करते रहते हैं लेकिन कई बार इनसे भी कोई खास फायदा नहीं मिलता तो एक बार इस नेचुरल उपाय को आजमाकर देखें।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क I Hair Care Tips: चावल कच्चे और पके दोनों ही रूपों में हमारे बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं। और चावल भारतीय घरों में खानपान का खास हिस्सा है तो आसानी से मिल भी जाता है। कच्चे चावल को धोने में इस्तेमाल हुए पानी से आप चेहरे और बालों के लिए तो इस्तेमाल कर ही सकते हैं लेकिन पके हुए चावल भी अगर बच गए हैं तो इसे आप बालों में यूज कर उसकी क्वालिटी सुधार सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे और साथ ही इससे होने वाले अन्य फायदों के बारे में भी।
कैसे करना है पके चावल का बालों में इस्तेमाल
पके हुए चावल में कुछ चीज़ों को मिलाकर मास्क तैयार करना होगा जिसके लिए चाहिएः-
सामग्री
3 कप उबले हुए चावल, 2 चम्मच दही, 1 चम्मच कैस्टर ऑयल
ऐसे बनाएं पेस्ट
- उबले हुए चावल को बहुत थोड़ा सा पानी मिलाकर पीस लें, जिससे एक गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाएगा।
- इस पेस्ट में अब दही और साथ ही साथ कैस्टर ऑयल भी मिक्स कर दें।
- सारी चीज़ों को कुछ देर चम्मच की मदद से अच्छी तरह फेंटें, जिससे ये आपस में मिक्स हो जाएं।
- अब इस पेस्ट को बालों में लगभग 30 मिनट तक लगाकर रखें। उसके बाद शैंपू कर लें।
- हफ्ते में एक से दो बार के इस्तेमाल के बाद ही फर्क नजर आने लगेगा।
बालों को होने वाले फायदे
1. बहुत ज्यादा सॉफ्ट और शाइनी बाल
अगर आपके बाल बहुत ज्यादा उलझे रहते हैं तब तो आपका जरूर इस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इससे बालों बहुत ज्यादा सॉफ्ट हो जाते हैं और उनमें चमक भी आती है।
2. डैंड्रफ से छुटकारा
बालों में डैंड्रफ की समस्या दूर नहीं हो रही है तो इसके लिए भी पके चावल से बना ये पेस्ट बहुत ही फायदेमंद है।
3. बालों की ग्रोथ में मददगार
कच्चे चावल का पानी हो या पके चावल का पेस्ट, दोनों ही चीज़ें हेयर ग्रोथ में बेहद मददगार हैं। बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं तो शुरू कर दें इस पैक का इस्तेमाल।
Pic credit- unsplash