इस बार सर्दियों में आज़माएं 5 ऐसे हेयर केयर सॉल्यूशंस जो बनाएंगे आपके बालों को हेल्दी और चमकदार

त्वचा के साथ स्कैल्प को भी देखभाल की ज़रूरत होती है जो कि बीच में ही कहीं छूट जाती है। शुष्क हवा जिसमें नमी कम होती है आपके स्कैल्प और हेयर स्ट्रैंड्स को रुखा बना देती है। साथ ही बालों को कमज़ोर करने का कारण बन जाती है।