Move to Jagran APP

खाने के हैं शौकीन तो ये 7 फूड चैलेंज आपके लिए, जीते तो ईनाम और नाम पक्‍का

खाने के हैं शौकीन तो ये 7 फूड चैलेंज आपके लिए, जीते तो ईनाम और नाम पक्‍का

By Edited By: Published: Thu, 29 Jun 2017 04:52 PM (IST)Updated: Fri, 18 Aug 2017 11:51 AM (IST)
खाने के हैं शौकीन तो ये 7 फूड चैलेंज आपके लिए, जीते तो ईनाम और नाम पक्‍का
खाने के हैं शौकीन तो ये 7 फूड चैलेंज आपके लिए, जीते तो ईनाम और नाम पक्‍का

loksabha election banner

WTF Burger Challenge

पणे के The Burger Barn Cafe में मिलता है एक फुट ऊंचा करीब 2 किलो का एक बर्गर। इस बर्गर में सलामी, चिकन ऑर सॉसेज की पैटीत वाली सात मंजिलें होती हैं, जिसके टॉप पर अंडा रखा होता है। साथ में होता फ्राइज और मिल्‍कशेक भी। 650 रुपये में मिलने वाले इस बर्गर को 30 मिनट में खत्‍म करने पार आपका नाम वॉल फेम पर लिखा जाता है और एक मील फ्री मिलता है। अगर आप सोचते हैं कि ये कोई नहीं कर सकता तो आप गलत हैं एक शख्‍स ने इस बर्गर को 9 मिनट में खत्‍म करने का कमाल कर दिखाया है।

सबसे बड़ा परांठा चैलेंज

दिल्‍ली रोहतक बाईपास पर मौजूद एक ढाबा आपको खुली चुनौती देता है कि उसका पराठा 50 मिनट में खत्‍म कर दिखाने वाले को आजीवन पराठों की फ्री सप्‍लाई और नकद ईनाम दिया जायेगा। एक किलाग्राम के इस परांठे का आकार सबवे के तीन सैंडविच को एक लाइन में रख दें तो उससे कुछ निकलता ही होगा। साथ होता है एक कटोरी में दही और पर्याप्‍त मात्रा में अचार।

नागा किंग चिली ईटिंग कांप्‍टीशन

नागालैंड का चर्चित उत्‍सव है Hornbill जहां इस नार्थईर्स्‍टन राज्‍य के विभिन्‍न ट्राइब्‍स के लोग आ कर अपनी सभ्‍यता का प्रदर्शन करते हैं। इसी उत्‍सव का एक मशहूर खेल है चिली ईटिंग कांप्‍टीशन। इस खतरनाक खेल में सभी भाग लेते हैं पर्यटक भी और स्‍थानीय नागरिक भी, अगर आप में दम है तो आप मिर्चा खाने के इस खेल में शामिल हो सकते हैं।

ABS Challenge

बंगलुरु के "Ass Burning Spicy" चैलेंज नाम के इस कंप्‍टीशन को जीतने के लिए बसउ आपको एक साधारण सा काम करना होता है। आपको साढ़े चार सौ रुपए आने वाले चिकन विंग्‍स की प्‍लेट खा कर दिखानी होती है। इस प्‍लेट में एक्‍स्‍ट्रा स्‍पाइसी सॉस से भरे छह चिकन विंग्‍स होते हैं।

Sasquatch Burger चैलेंज

मुंबई के सनडेंस कैफे में होता है Sasquatch Burger चैलेंज जिसमें वो सब कुछ है जो एक बर्गर फैन चाहता है, पर अगर आप इसे जीतना चाहते हैं तो आपको फैन नहीं बर्गर क्रेजी होना पड़ेगा। इस जंबो बर्गर में बेकन, चीज और ढेर सारा बटर भरपूर ग्‍लूकोमॉल के साथ मौजूद है। 1000 रुपए के इस बर्गर को 25 मिनट में खत्‍म करने वाले को मिलेगी शोहरत और ईनाम।

मदर इन लॉ रिवेंज

दिल्‍ली के ओल्‍ड वर्ल्‍ड चार्म रेस्‍ट्रा में आठ पैटी वाले इस बर्गर में अपने इन लॉज के लिए भरपूर प्‍यार की निशानी माने जाने वाले तमाम गुण हैं। इसीलिए इसका नाम ऐसा रखा गया है। जैसे थोड़ा बहुत खिला कर सासू मां का दिल नहीं भरता उसी तरह से इस बर्गर के साथ आठ पैटीज के बाद भी इसके साथ और भी चीजें होती हैं जैसे पास्‍ते का बोल, ढेर सारी फ्राइज और एक मिल्‍कशेक। आप अगर इन सबको 30 मिनट में खत्‍म कर लेंगे तो एक फ्री मील और वॉल ऑफ फेम पर चस्‍पा होने के हकदार हो जायेंगे। इसकी कीमत है 1600 रुपए।

खड़े चम्‍मच की चाय

बंगलुरू में एक जगह है सोडाबोतलओपनरवाला जहां आप अगर डायबिटीज के खतरे से नहीं डरते तो एक चैलेंज ले सकते हैं। इस चैलेंज का नाम है खड़े चम्‍मच की चाय, जिसमें आप को बस एक चाय पीनी है। इसमें ट्विस्‍ट ये है कि इस चाय में 90 प्रतिशत शुगर है यानि इतनी चीनी है कि प्‍याले में चम्‍मच सीधा खड़ा हो जाता है। सोच लीजिए आप चाहें तो इस चैलेंज को जीत कर इनके वॉल ऑफ फेम के हकदार बन सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.