Move to Jagran APP

कई दशकों से अच्छा प्रदर्शन

यूनाइटेड स्टेट के दर्जनों विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्हीं में से एक है स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी। आप अच्छी उच्च शिक्षा के साथ-साथ स्पो‌र्ट्स में भी नाम कमाना चाहते हैं तो इससे बेहतर दूसरा विकल्प शायद ही कोई अन्य हो ...

By Edited By: Published: Wed, 30 Jan 2013 05:13 PM (IST)Updated: Wed, 30 Jan 2013 05:13 PM (IST)

अमेरिकी एवं यूरोपीय विश्वविद्यालयों के बीच यूनिवर्सिटियों की विश्व वरीयता सूची में अच्छा स्थान हासिल करने की प्रतिस्पर्धा नई नहीं है। सभी अपने यहां के अधिक से अधिक उच्च शिक्षण संस्थानों को इस सूची में उत्तम स्थान दिलाना चाहते हैं। लेकिन कई विश्वविद्यालय ऐसे हैं जो इस कडी प्रतिस्पर्धा के बाद भी तीन-चार नहीं कई दशकों से अपनी क्वालिटीपूर्ण शिक्षा, विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं, शिक्षा के बाद अच्छा कॅरियर, अन्य क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन आदि के बल पर अच्छे स्थान पर कायम हैं। स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी इन्हीं में से एक है। आप उच्च शिक्षा के लिए इस प्राचीन विश्वविद्यालय का चयन करके अच्छे भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।

loksabha election banner

प्राइवेट रिसर्च विश्वविद्यालय

स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका का एक प्राइवेट रिसर्च विश्वविद्यालय है जो कि स्टेनफोर्ड, कैलिफोर्निया में 8,180 एकड के विशाल भूभाग में बनाया गया है। क्षेत्रफल के आधार पर यह यूनिवर्सिटी विश्व के अधिकांश विश्वविद्यालयों से कहीं बडी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आदर्श मानी जाने वाली इस यूनिवर्सिटी की स्थापना सन 1891 में की गई थी। इस यूनिवर्सिटी ने अपने अब तक के कार्यकाल में कई चुनौतियों का भी सामना किया है। वर्ष 1906 में आए विनाशकारी भूकंप से इस विश्वविद्यालय को काफी हानि का सामना करना पडा था।

नोबेल पुरस्कार

अगर हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हासिल की गई उपलब्धियों की बात करें तो नि›ित रूप से यह पाते हैं कि यह संस्थान अपने समकक्ष अन्य शिक्षण केंद्रों से इस विषय में एक लंबी बढत बना लेता है। विश्वविद्यालय से संबंधित लोगों ने कई नोबेल पुरस्कार जीते हैं। इस पुरस्कार को जीतने वाले कई लोग अभी भी इस यूनिवर्सिटी से फैकल्टी के रूप में जुडे हैं और छात्रों को अपना अनुभव दे रहे हैं।

प्रमुख नोबेल विजेता

George W. Beadle

Paul Berg

Andrew

Brian Kobilka

Arthur Kornberg

महत्वपूर्ण उपलब्धियां

नोबेल पुरस्कार के अतिरिक्त जो अन्य विशिष्ठ उपलब्धियां इस संस्थान के पास हैं उनमें से एक यह है कि यहां से पढकर निकले कुछ छात्रों ने अंतरिक्ष यात्री बनने का गौरव भी हासिल किया है। गूगल, याहू, सन माइक्रोसिस्टम एवं नाइक जैसी कई?कंपनियों की सफल यात्रा में यहां के विद्यार्थियों का उल्लेखनीय योगदान है।

प्रमुख अंतरिक्ष यात्री

Sally Ride

Eileen Collins

Jeff Wisoff

Steve Smith

Gregory Linteris

स्पो‌र्ट्स में आगे

स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय ने स्पो‌र्ट्स में एक के बाद एक न जाने कितनी उपलब्धियां हासिल की हैं। इस मामले में इसे यूनाइटेड स्टेट का अग्रणीय संस्थान माना जाता है। इस यूनिवर्सिटी में खेलों को कितना महत्व दिया जाता है वह इस बात से ही समझा जा सकता है कि इस केंद्र के छात्रों ने अधिकतर ओलंपिक खेलों में पदक हासिल कर संस्थान का मान बढाया है।

प्रमुख पदक विजेता

Elle Logan

Catherine Fox

Bob Mathias

Mike Boit

Kerri Walsh

स्कूल

स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के सात प्रमुख स्कूल हैं। जिनके नाम हैं, स्कूल ऑफ चूमेनिटीज एंड साइंस, स्कूल ऑफ अर्थ साइंस, स्कूल ऑफ बिजिनेस, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ लॉ एवं स्कूल ऑफ मेडिसिन। स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय एसोसिएशन ऑफ अमेरिकन यूनिवर्सिटीज का प्रमुख सदस्य है। इस विश्वविद्यालय में तकरीबन सात हजार अंडर ग्रेजुएट एवं दस हजार के करीब ग्रेजुएट विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं।

स्तरीय लाइब्रेरी

किसी भी विश्वविद्यालय की शक्षिक गुणवत्ता में वहां के पुस्तकालयों में मौजूद पुस्तकें एवं अन्य अध्ययन सामग्री भी अपनी अनिवार्य भूमिका का निर्वाह करती हैं। स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय में कई पुस्तकालय हैं जिनमें लगभग नौ मिलियन से अधिक पुस्तकों का संग्रह है। ग्रीन लाइब्रेरी विश्वविद्यालय का अग्रणीय पुस्तकालय है। यहां के अन्य प्रमुख पुस्तकालय निमन् हैं - लेन मेडिकल लाइब्रेरी, टेर्मन इंजीनियरिंग लाइब्रेरी, जेक्सन बिजिनेस लाइब्रेरी आदि।

वरीयता में हमेशा आगे

यह विश्वविद्यालय इंटरनेशनल लेवल पर शक्षिक गुणवत्ता के मामले में हमेशा अच्छी पोजीशन पर रहा है। दि टाइम्स हायर एजूकेशन व‌र्ल्ड यूनिवर्सिटीज रैंकिंग ने स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय को अपनी वर्ष 2011 की रैंकिंग में ह्यूमेनिटी एवं सोशल साइंस में विश्व का सर्वश्रेष्ठ शिक्षण केंद्र बताया है। क्यूएस व‌र्ल्ड यूनिवर्सिटीज रैंकिंग ने वर्ष 2011 की सूची में इंजीनियरिंग एवं टेकनेलॉजी में इसे दूसरा, सोशल साइंस में तीसरा, लाइफ साइंस में चौथा स्थान दिया है।

विश्वविद्यालय के प्रमुख रिसर्च केंद्र

Adolescence Center

Aging Clinical Research Center

Biomedical Informatics Research

Clayman Institute for Gender Research

Earthquake Engineering Center

Earthquake Engineering Center

शरद अग्निहोत्री


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.