Move to Jagran APP

करेंट अफेयर्स

-अमेरिका स्थित गैर-लाभकारी संगठन सोशल प्रोग्रेस इम्पेरेटिव द्वारा 9 अप्रैल 2015 को प्रकाशित सामाजिक प्रगति सूचकांक (एसपीआई) में 133 देशों की सूची में भारत का कौन-सा स्थान रहा है? -101

By Babita kashyapEdited By: Published: Wed, 29 Apr 2015 04:10 PM (IST)Updated: Wed, 29 Apr 2015 04:11 PM (IST)
करेंट अफेयर्स

-अमेरिका स्थित गैर-लाभकारी संगठन सोशल प्रोग्रेस इम्पेरेटिव द्वारा 9 अप्रैल 2015 को प्रकाशित सामाजिक प्रगति सूचकांक (एसपीआई) में 133 देशों की सूची में भारत का कौन-सा स्थान रहा है?

loksabha election banner

-101

-भारत ने 9 अप्रैल 2015 को परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम पृथ्वी प्रक्षेपास्त्र के किस नौसैन्य रूपांतरण का परीक्षण किया?

-धनुष

-केंद्रीय संस्कृति पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने केरल में पर्यटन को ब?ावा देने के लिए 8 अप्रैल 2015 को किस योजना का शुभारम्भ किया?

-'विजिट केरल 2015Ó

-ई-कॉमर्स क्षेत्र की अग्रणी कम्पनी स्नैपडील

ने 8 अप्रैल 2015 को मोबाइल से जुड़े लेन-देन करने वाली किस वेबसाइट का अधिग्रहण

किया?

-फ्रीचार्ज

-वर्ष 2015-16 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

-सुमित मजूमदार

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी के किस औद्योगिक मेले में 13 अप्रैल को भारतीय मंडप का उद्घाटन किया?

-हनोवर मैसे

-रूस के सोची में आयोजित विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप में भारत की किस महिला खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता?

-द्रोनावल्ली हरिका

-राष्टï्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा 9 अप्रैल 2015 को प्रदान किए गए पद्म पुरस्कारों के तहत समाज सेवा से जुड़ी राजस्थान की किस हस्ती को मरणोपरांत पद्मश्री से सम्मानित किया गया?

-मीठा लाल मेहता

-किस तमिल उपन्यासकार, लघु कथा लेखक और साहित्यिक आलोचक का 8 अप्रैल 2015 को 81 वर्ष की आयु में चेन्नई में निधन हो गया?

-जयकांतन

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अप्रैल 2015 को 20000 करोड़ रुपये के शुरुआती कोष के साथ मुद्रा बैंक को स्थापित किया।?मुद्रा बैंक के तहत अधिकतम कितने रुपये का लोन प्रदान किया जाएगा?

-10 लाख

-प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 7 अप्रैल 2015 को वाराणसी से किस शहर को जोडऩे वाले राजमार्गों के तीन खण्डों को अपग्रेड करने को मंजूरी प्रदान कर दी?

-मदुरै

-1 अप्रैल 2015 को इसरो उपग्रह केंद्र बंगलुरु, कर्नाटक के नए निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया?

-डॉ. मायिल्समी अन्नादुरै

-कुमारन असन पुरस्कार 2015 के लिए अंतरराष्टï्रीय स्तर के किस कवि का चयन किया गया?

-अली अहमद

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 6 अप्रैल 2015 को विमोचित पुस्तक 'प्री मॉडर्न कुच्ची नेविगेशन टेक्नीक ऐंड वॉयेज' का सम्पादन किसके द्वारा किया गया है?

-अशोक बी राजेशीर्के

-केव बुलेटिन के 19 मार्च 2015 के एक प्रकाशन के अनुसार वैज्ञानिकों ने पश्चिमी घाट के पलक्कड़ क्षेत्र से ओल्डेनडिया श्रेणी की किस नई पादप प्रजाति की खोज की है?

-दिनेशी

-देश में निर्मित किस पहली स्वदेशी पनडुब्बी का 6 अप्रैल को महाराष्ट्र के मझगांव डॉकयार्ड लिमिटेड (एमडीएल) में जलावतरण किया गया।

-कलवरी

-पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने 3 अप्रैल 2015 को आम चुनाव 2013 जांच आयोग अध्यादेश 2015 को लागू किया। इस जांच आयोग की मांग किस पार्टी द्वारा की जा रही थी?

- पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.