अधिकार के लिए धोबी समाज के लोगों को होना होगा शिक्षित : राज कुमार रजक
स्थानीय लुपुगुंटू झरना में रविवार को धोबी समाज की ओर से पिकनिक सह मिलन समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में समाज के सभी घर के सदस्य उपस्थित थे। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, चाईबासा : स्थानीय लुपुगुंटू झरना में रविवार को धोबी समाज की ओर से पिकनिक सह मिलन समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में समाज के सभी घर के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों को एक-दूसरे से परिचय कराया गया। खासकर बच्चों को पिकनिक के साथ-साथ खेलकूद का आनंद भी जमकर उठाया। अखिल भारतीय धोबी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राज कुमार रजक ने कहा कि जब तक हमारा समाज शिक्षित और संगठित नहीं होगा, तब तक हमारा समाज का उद्धार नहीं होगा। हमें बाबा साहब के पद चिह्नों पर चलकर समाज को शिक्षित और संगठित करना है। कार्यक्रम में समाज के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार रजक व जिला सचिव अर्जुन रजक ने भी संबोधित किया। आह्वान किया सभी सदस्यों को प्रत्येक घर से एक- एक सदस्य महीने की 1 तारीख को समाज की ओर से आहूत बैठक में उपस्थित होना होगा। धोबी समाज के कोषाध्यक्ष गौतम रजक ने समाज के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। राजेश कुमार ने कहा कि भविष्य में समाज की ओर से धोबी घाट के बगल में सामुदायिक भवन निर्माण एवं धोबी तालाब के सुंदरीकरण के प्रयास के लिए अखिल भारतीय धोबी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राज कुमार रजक एवं जिले के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्याम बाबू रजक ने किया। पिकनिक में मुख्य रूप से मोहन रजक, विजेंद्र रजक, शंकर रजक, राजू रजक, रंजीत रजक उर्फ भोला, प्रकाश रजक, पंकज रजक, बबलू रजक, अनूप करण, गेदम रजक, श्यामसुंदर रजक, सुधीर रजक, सिद्धेश्वर रजक, रमेश प्रसाद रजक, प्रहलाद रजक, राजेश चरण, उमेश रजक, भोलू रजक, मदन रजक, मुन्नू राम रजक, रंजन राम, आनंद रजक, टुकू रजक आदि उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।