Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहीद भगत सिंह की याद में प्रतियोगिताएं आज

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 23 Mar 2019 12:53 AM (IST)

    जासं चाईबासा भारतीय जन नाट्य संघ Þइप्टाÞ चाईबासा द्वारा Þशहीद-ए-आजमÞ भगत सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 23 मार्च को दोपहर 2 बजे से स्काट हिदी बालिका उच्च विद्यालय में किया जा रहा है।

    शहीद भगत सिंह की याद में प्रतियोगिताएं आज

    जासं, चाईबासा : भारतीय जन नाट्य संघ Þइप्टाÞ चाईबासा द्वारा Þशहीद-ए-आजमÞ भगत सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 23 मार्च को दोपहर 2 बजे से स्काट हिदी बालिका उच्च विद्यालय में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता दो समूहों में आयोजित की जाएगी। समूह 1 के लिए रंग भरो प्रतियोगिता होगी जिसमें कक्षा 3 से कक्षा 5 तक के विद्यार्थी शामिल होंगे तथा समूह 2 में देशभक्ति पर आधारित चित्र बनाना है जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थी होगें। इच्छुक विद्यार्थियों को चित्रकला सामग्री अपने साथ लानी होगी। संस्था की ओर से पेपर उपलब्ध कराया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए सहयोग राशि 20 रुपये मात्र रखा गया है। प्रतिभागी आयोजन स्थल पर ही अपना नामांकन कर सकते हैं। प्रतियोगिता के पश्चात उक्त तिथि को ही पारितोषिक वितरण किया जाएगा तथा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें