Move to Jagran APP

आज से चाईबासा से टाटा 100 रुपये व रांची का 240 रुपये लगेगा बस भाड़ा

शुक्रवार को राज्य सरकार ने यात्री गाड़ियों में बढ़े हुए भाड़ा नहीं लेने की घोषणा करने के बाद दूसरे ही दिन सिंहभूम बस ऑनर एसोसिएशन ने सरकार के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए अपनी मनमानी से यात्री बस भाड़ा में 30 फीसद की वृद्धि की घोषणा कर दी है..

By JagranEdited By: Published: Sun, 08 Nov 2020 12:23 AM (IST)Updated: Sun, 08 Nov 2020 12:23 AM (IST)
आज से चाईबासा से टाटा 100 रुपये व रांची का 240 रुपये लगेगा बस भाड़ा
आज से चाईबासा से टाटा 100 रुपये व रांची का 240 रुपये लगेगा बस भाड़ा

जासं, चाईबासा : शुक्रवार को राज्य सरकार ने यात्री गाड़ियों में बढ़े हुए भाड़ा नहीं लेने की घोषणा करने के बाद दूसरे ही दिन सिंहभूम बस ऑनर एसोसिएशन ने सरकार के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए अपनी मनमानी से यात्री बस भाड़ा में 30 फीसद की वृद्धि की घोषणा कर दी है। कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझ रही आम जनता को बड़ा बोझ लगना तय है। यह बढ़ा हुआ भाड़ा रविवार से लागू कर दिया जाएगा। जमशेदपुर का बस भाड़ा पहले 70 रुपये था तो अब 100 रुपये चुकाना पड़ेगा। इसी प्रकार चाईबासा से रांची के लिए लाकडाउन से पहले 170 रुपये लिया जाता था, लेकिन अब 240 रुपये कर दिया गया है। वहीं एसी बस के लिए अतिरिक्त 50 से 70 रुपये बढ़ाकर किराया लिया जायेगा।

loksabha election banner

वर्तमान बस भाड़ा लाकडाउन से पहले

किरीबुरु 160 115

गुवा 150 120

बड़ाजामदा 130 100

नोवामुंडी 110 70

कोटगढ़ 90 60

जगन्नाथपुर 85 75

हाटगम्हरिया 70 50

जोड़ापोखर 35 25

झींकपानी 35 25

जैतगढ़ 100 70

गौरियाडुबा 90 60

जलडीहा 80 60

जमशेदपुर 100 70

राजनगर 50 40

हाता 70 50

चक्रधरपुर 50 35

खूंटी 190 130

रांची 240 170

अंधारी 85 60

कुमारडुंगी 80 50

नवागांव 100 80

मझगांव 100 70

बलंडिया 70 50

बेनीसागर 130 110

आदरडीह 160 130

कांड्रा 80 60

सरायकेला 50 35

सोनुवा 80 60

गोइलकेरा 100 80

बोड़दा 40 25

लोहरदा 40 25

खुंटपानी 30 20


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.