Move to Jagran APP

जमशेदपुर में फ्री में दिखाई जा रही द केरल स्‍टोरी, साथ में मुफ्त पॉपकॉर्न व कोल्‍डड्रिंक, जानें कैसे पाएं टिकट

जमशेदपुर में अविवाहित युवतियों को द केरल स्‍टोरी फ्री में दिखाई जा रही है ताकि उन्‍हें लव जिहाद से बचाया जा सके। पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन की ओर से यह मुहिम चलाई जा रही है। इसमें फिल्‍म के साथ फ्री में पॉपकॉर्न व कोल्‍डड्रिंक का भी मजा मिलेगा।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenPublished: Mon, 15 May 2023 04:10 PM (IST)Updated: Mon, 15 May 2023 04:10 PM (IST)
जमशेदपुर में फ्री में दिखाई जा रही है द केरल स्‍टोरी।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। 'द केरला स्टोरी' को लेकर पूरे देश में चर्चाएं हो रही हैं। कई राज्य इसे अपने यहां बैन कर चुकी है। आखिर इस फिल्म में ऐसा क्या दिखाया गया है, जिसके कारण इस पर इतनी चर्चाएं हो रही हैं। ये जानने के लिए फिल्म को देखना जरूरी है।

loksabha election banner

जिले में लव जिहाद से युव‍तियों को बचाने की मुहिम

ऐसे में पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन की ओर से शहरवासियों को फ्री में फिल्म दिखाने की योजना बनाई गई है। शर्त केवल यही है कि यह फिल्म केवल शहर की अविवाहित युवतियों को ही दिखाई जाएगी ताकि वे लव जिहाद से बच सके।

इसके लिए अग्रवाल सम्मेलन ने बिष्टुपुर स्थित पीएंडएम माॅल में शाम 5:20 मिनट वाले शो की पूरी टिकट बुक कर चुकी है। मनोरंजन के साथ-साथ फ्री में कोक और पॉपकॉर्न का भी मजा मिलेगा। यदि आप भी इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो फ्री में टिकट पाने के लिए फोन करना होगा।

फ्री पास के लिये संपर्क करें-

साकची में: रजनी बंसल +91 6201 129 618

एवं अंजू चेतानी +91 97091 55685

सीरियल नंबर: क्रम संख्या ए से जे तक : सीट नंबर एक से पांच तक (कुल 55 सीट)

जुगसलाई: संगीता मित्तल +91 92346 13101

क्रम संख्या ए से जे तक : सीट संख्या छह से 10 तक (कुल सीट 55)

बिष्टुपुर: मनीषा मुरारका +91 77628 34079

क्रम संख्या ए से जे तक : सीट संख्या 11 से 15 तक (कुल सीट 55)

आदित्यपुर: अंकिता लोधा +91 87575 19639

क्रम संख्या ए से डी तक : सीट संख्या 16 से 18 तक

क्रम संख्या ई से जे तक : सीट संख्या 16 से 21 तक (कुल सीट संख्या 54)

पैसों से ज्यादा समाज की युवतियों को जागरूक करना जरूरी

पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संदीप मुरारका का कहना है कि आज देश में जो हो रहा है उसे ही द केरला स्टोरी में दिखाया गया है इसलिए जरूरी है कि इस फिल्म और इसकी वास्तविकता को हमारे समाज की युवतियां समझें और इनसे दूर रहें।

उन्‍होंने आगे कहा, हमारे लिए पैसों से ज्यादा अपने धर्म-समाज की युवतियों को जागरूक करना है ताकि ऐसे कृत्यों से बचा जा सके इसलिए हमने 16 मई शाम की एक शो पीजेपी सिनेमा में पूरा बुक किया है ताकि सच से सभी को जागरूक किया जा सके।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.