Chaibasa IED Blast: अंजदबेड़ा में आइईडी ब्लास्ट में ग्रामीण बुजुर्ग महिला की मौत, एक वृद्धा घायल

Woman Died In Chaibasa IED Blast चाईबासा शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित अंजदबेड़ा गांव के पास जंगल में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाए गए आइईडी के फटने से एक ग्रामीण बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी।