Move to Jagran APP

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी में वैभव व गेंदबाजी में गुलशन पुरस्कृत

जागरण संवाददाता चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित 15 दिवसीय समर क्रिकेट कैंप का समापन शनिवार को किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहकर खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 08 Jun 2019 06:34 PM (IST)Updated: Mon, 10 Jun 2019 06:48 AM (IST)
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी में वैभव व गेंदबाजी में गुलशन पुरस्कृत
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी में वैभव व गेंदबाजी में गुलशन पुरस्कृत

जागरण संवाददाता, चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित 15 दिवसीय समर क्रिकेट कैंप का समापन शनिवार को किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहकर खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडेय एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नागेश्वर सिंह ने भी पुरस्कार बांटे। 20 मई से प्रारंभ हुए 15 दिवसीय समर क्रिकेट कैंप में 50 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आयोजित इस कैंप में 5 प्रशिक्षकों ने खिलाड़ियों को क्रिकेट के अलग-अलग गुर सिखाए। स्थानीय कोच एंथोनी मिज, शंकर विश्वकर्मा एवं तेजनाथ लकड़ा तथा दो पूर्व रणजी खिलाड़ी संजीव गुप्ता और मधुसूदन तंतुबाई ने भी अलग-अलग अवधि में आकर बारीकियों से अवगत कराया। इसमें खिलाड़ियों की फिटनेस, बैटिग, बॉलिग, क्षेत्ररक्षण और स्किल डेवलपमेंट पर विशेष जोर दिया गया। कैंप के दरम्यान ही खिलाड़ियों की प्रतिभा को परखा भी गया। जिन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उन्हें समापन समारोह में पुरस्कृत किया गया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी के लिए वैभव मिश्रा तथा गेंदबाजी के लिए गुलशन केराई को पुरस्कृत किया गया। उदयीमान खिलाड़ी के लिए साकेत कुमार सिंह को एवं मनोरंजक खिलाड़ी के लिए सबसे जूनियर उत्कर्ष कुमार को पुरस्कृत किया गया। जबकि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए जिला अंडर 14 टीम के कप्तान अनुज उरांव को कैंप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के अवॉर्ड से नवाजा गया। इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष डा. विजय मुंधड़ा एवं कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार भी उपस्थित रहे। सभी कोच को जिला क्रिकेट संघ द्वारा प्रदत स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया। क्रिकेट के साथ-साथ पढ़ाई पर भी ध्यान दें : एसपी

loksabha election banner

पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों को क्रिकेट के साथ-साथ पढ़ाई पर भी ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अपने स्कूल एवं कॉलेज के समय में क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने अनुशासन को सबसे अधिक तरजीह दी। आपका फिटनेस एवं मैदान में साथी खिलाड़ियों के साथ आपका व्यवहार बहुत मायने रखता है और यही आपको जीवन की ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करेगा। बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम के रूप में आपके पास एक बेहतरीन मैदान उपलब्ध है जिसमें क्रिकेट की सारी सुविधाएं मौजूद हैं। झारखंड के किसी जिले में ऐसा मैदान देखने को नहीं मिलता। जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि संघ में ऐसे निष्ठावान एवं समर्पित लोग हैं जो क्रिकेट के लिए अपना सर्वस्व देने के लिए तैयार हैं। इसलिए इस अवसर का फायदा उठाकर आपको को आगे बढ़ने की आवश्यकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.