Move to Jagran APP

मोहर्रम के दिन चाईबासा में रहेगी 10 घंटे नो इंट्री : एसडीओ

जागरण संवाददाता चाईबासा दस सितंबर को दोपहर 2 बजे से रात 12 बजे तक पूरी तरह से बड़ीबाजार एरिया में नो इंट्री रहेगी। इस दौरान कोई भी मालवाहक वाहन सड़क पर नहीं दौड़ेगी।

By JagranEdited By: Published: Sat, 07 Sep 2019 11:22 PM (IST)Updated: Sun, 08 Sep 2019 06:36 AM (IST)
मोहर्रम के दिन चाईबासा में रहेगी 10 घंटे नो इंट्री : एसडीओ
मोहर्रम के दिन चाईबासा में रहेगी 10 घंटे नो इंट्री : एसडीओ

जागरण संवाददाता, चाईबासा : दस सितंबर को दोपहर 2 बजे से रात 12 बजे तक पूरी तरह से बड़ीबाजार एरिया में नो इंट्री रहेगी। इस दौरान कोई भी मालवाहक वाहन सड़क पर नहीं दौड़ेगी। साथ ही मोहर्रम व करमा त्योहार पर विधि-व्यवस्था में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी। दोनों समुदाय अपने-अपने त्योहार धूमधाम से मनाएं। त्योहार के दौरान जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैनात रहेगी। यह बात सदर थाना में करमा व मोहर्रम त्योहार को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी परितोष कुमार ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि शांति समिति सदस्यों के जो सुझाव आए है उन पर संबंधित विभाग की ओर से दो दिन के अंदर व्यवस्थित कर लिया जाएगा। इसके अलावा डीजे की साउंड ध्वनि पर नियंत्रण रखने के लिए सभी समुदाय का सहयोग चाहिए। क्योंकि आज के समय डीजे की धुन इतनी तेज ध्वनि में विसर्जन के दौरान बजाते है कि उस जगह दो मिनट रुकना मुश्किल हो जाता है। चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नितिन प्रकाश ने कहा कि ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण का जो माप-दंड है उस पर पूरी तरह से अमल होना चाहिए। क्योंकि आपके फुल साउंड से कितने लोगों को दिक्कत होती है यह आप आंकलन नहीं कर सकते है। क्योंकि किसी भी त्योहार में विसर्जन के दौरान फुल साउंड में डीजे बजाकर रात 11 बजे तक आम आदमी को परेशानी होती है। इस पर कंट्रोल होना अति आवश्यक है। जितेंद्र मदेशिया ने भी डीजे साउंड के वैलून पर रोक लगाने के लिए सदर एसडीओ से मांग की। वकील खान ने कहा कि शांति समिति में हर बार सप्लाई पेयजल की बात होती है कि दिन में दो बार नियमित रूप से पानी आएगा, लेकिन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से ऐसा नहीं हो पाता है। जिला प्रशासन को इस विषय पर ध्यान देने की जरूरत है। जिन मार्गो से मोहर्रम जुलूस निकलता है उन मार्गो में पीएचईडी की पाइप पूरी तरह से फट गया सड़क पर पानी बहता रहता है। इसलिए समय पर अगर इसको दुरुस्त नहीं कराया गया तो जुलूस के दौरान दिक्कत आएगा। कैलाश खंडेलवाल ने कहा कि बड़ीबाजार में जहां पर फातियां होती है वहां पर सड़क में दो जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है। मोहर्रम जुलूस के पहले इनको भराया नहीं गया तो जुलूस के दौरान दुर्घटना घट सकती है। नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अभय कुमार झा ने शांति समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि रविवार व सोमवार को हमारी टीम बड़ीबाजार एरिया का निरीक्षण कर जहां पर गड्ढे है उनको पूरी तरह से भरा दिया जाएगा। साथ ही जो पेयजल की सप्लाई लाइन की पाइप फटी है उसको भी पीएचईडी से संपर्क कर सुधरवा दिया जाएगा, ताकि करमा जुलूस व मोहर्रम जुलूस में इस तरह की कोई कठिनाई नहीं आएगी। साथ ही करमा त्योहार को लेकर उरांव समाज के सातों अखाड़ा की सफाई करा दिया जाएगा। वहां के वार्ड पार्षदों को दो-दो बोरा ब्लीचिग पाउडर छिड़काव के लिए दिया जा चुका है। नगर परिषद के दो पानी टैंकर भी जुलूस के दौरान वहां पर खड़ा किया जाएगा, ताकि पानी को लेकर किसी तरह की दिक्कत न हो। इसके अलावा इन मुहल्लों में फागिग मशीन भी चलाया जाएगा। मोहर्रम जुलूस के दौरान एक एंबुलेंस तैनात रहेगी। इसमें चिकित्सक, नर्स व स्वास्थ्यकर्मी रहेंगे, ताकि खिलाड़ियों को घायल होने पर तुरंत उनका उपचार किया जा सके। बैठक में सदर एसडीपीओ अमर कुमार पाडेय, सदर अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार महतो, बीडीओ पारूल सिंह, इंस्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, सर्किल इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, नगर परिषद उपाध्यक्ष डोमा मिज, बिजली विभाग के एसडीओ गौतम राणा, मुफ्फसिल थाना प्रभारी आशुतोष कुमार चाईबासा चैंबर के सचिव संजय कुमार चौबे, जितेंद्र मदेशिया, त्रिशानु राय, विजय राज यादव, अनिल लकड़ा, राजाराम गुप्ता, पिटू प्रसाद, नीरज पांडेय, गीता बालमुचू, सेंटल मोहर्रम कमेटी के वसीउर्ररहमान सहित अन्य उपस्थित थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.