मतपेटिका हुई सील,मतगणना 22 को
मतपेटिका हुई सीलमतगणना 22 को
By Jagran Publish Date: Thu, 19 May 2022 10:18 PM (IST)Updated Date: Thu, 19 May 2022 10:18 PM (IST)
मतपेटिका हुई सील,मतगणना 22 को
सिमडेगा:त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन का दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के बाद कर्मी देर शाम तक रिसीविंग सेंटर में पहुंचकर मतपेटिका को जमा किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त आर.रॉनीटा एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने रिसीविंग सेंटर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मतदान कर्मियों ने समय पर मतदान कार्य पूर्ण करते हुए एसएस प्लस टू हाई स्कूल सिमडेगा रिसीविंग सेंटर पहुंचे। दूसरे चरण के मतदान उपरांत मतपेटिकाओं को रिसीविंग सेंटर में जमा किया गया। 22 मई को दूसरे चरण का मतगणना होगी।
Edited By: