Move to Jagran APP

मोबाइल चोरी करते पकड़ाए दो नाबालिग

खरसावां पुलिस ने शुक्रवार को मोबाइल चोरी के आरोप में दो नाबालिगों को पकड़ा। चोरी के आरोप में पकड़ाए नाबालिगों में एक तीन पहाड़ (साहेबगंज) व दूसरा रानीगंज (व‌र्द्धमान पश्चिम बंगाल) का निवासी है..

By JagranEdited By: Published: Sat, 17 Apr 2021 09:10 AM (IST)Updated: Sat, 17 Apr 2021 09:10 AM (IST)
मोबाइल चोरी करते पकड़ाए दो नाबालिग
मोबाइल चोरी करते पकड़ाए दो नाबालिग

संवाद सूत्र, खरसावां : खरसावां पुलिस ने शुक्रवार को मोबाइल चोरी के आरोप में दो नाबालिगों को पकड़ा। चोरी के आरोप में पकड़ाए नाबालिगों में एक तीन पहाड़ (साहेबगंज) व दूसरा रानीगंज (व‌र्द्धमान, पश्चिम बंगाल) का निवासी है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को साप्ताहिक हाट में मोबाइल चोरी करते 16 व 14 वर्षीय नाबालिग पकड़ाए। उनके पास से चोरी के दो मोबाइल भी बरामद किए गए। खरसावां पुलिस ने बताया कि राजू नाम का एक व्यक्ति उनसे चोरी का काम कराता था। पुलिस राजू की तलाश कर रही है। सरायकेला कोर्ट परिसर को किया गया सैनिटाइज : कोरोना वायरस से बचाव को लेकर नगर पंचायत की ओर से नगर क्षेत्र में युद्धस्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन के निर्देश पर शुक्रवार को सफाईकर्मियों ने कोर्ट परिसर, बार भवन व अधिवक्ताओं के चेंबर की सफाई कर सैनिटाइज किया, ताकि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। कोर्ट परिसर की सफाई व सैनिटाइजेशन सफाई पर्यवेक्षक बबन कुमार व सिटी मैनेजर महेश जारिका की देखरेख में की गई। नगर पंचायत के सीईओ ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि नियमित रूप से मास्क पहनें और शारीरिक दूरी के निर्देश का पालन करें। झामुमो किसान मोर्चा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष का निधन : गुरुवार को जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल में झामुमो किसान मोर्चा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड के कोतवालसाईं गांव निवासी साधु चरण गागराई (59) का निधन हो गया। गुरुवार की रात उनका पार्थिव शरीर कोतवालसाई लाया गया। सूचना मिलते ही झामुमो कार्यकर्ता गांव पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान दो मिनट का मौन भी रखा गया। मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्राण मेलगांडी, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा चंद्र प्रधान, अरूण जामुदा, महिला मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष संजू हाईबुरू, सानगी हेंब्रम, यशोदा गोप, सुकरा महतो, दिलीप तांती, चितामणि महतो, दशरथ महतो, पंकज महतो, कालीचरण बानरा समेत कई झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे। कलश यात्रा में शामिल हुईं 108 कन्याएं : गेंगेरुली पंचायत स्थित चांवरबांधा में शुक्रवार को अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोबोंगा नदी के भीमखंदा पर्यटल स्थल से 108 कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली और हरि मंदिर में कलश स्थापित कर पूजा-अर्चना का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा नेता गणेश महाली भी शामिल हुए। उन्होंने मंदिर में मत्था टेका और कहा कि मंदिर आस्था का प्रतीक है। धुलौट के साथ पांच दिवसीय हरिनाम संकीर्तन संपन्न : खुदीपीड़ गांव में शुक्रवार को धुलौट के साथ 24 प्रहर अखंड हरि संकीर्तन संपन्न हुआ। इस दौरान भगवान राधा कृष्ण की पूजा-अर्चना विधि-विधान के साथ की गई। साथ ही गांव की सुख, शांति के लिए विधिवत पूजा-अर्चना की गई। ज्ञात हो कि सोमवार की शाम गंधाधिवास के साथ हरि संकीर्तन शुरू हुआ था। मंगलवार को कलश स्थापना के साथ नाम यज्ञ का शुभारंभ हुआ था। शुक्रवार को कुंज विसर्जन व धुलौट के साथ महायज्ञ का समापन हुआ। हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ में गौरांगो दास, बिरंची महतो, मानिक नायक, मनबोध कुमार प्रधान, प्रथम महतो, वैद्यनाथ प्रमाणिक ने संकीर्तन किया। इस अवसर पर अंजन प्रधान ने हरि संकीर्तन मंडलियों को सम्मानित भी किया। मां दुर्गा के कुष्मांडा स्वरूप की हुई पूजा : कुचाई स्थित दुर्ग मंदिर में शुक्रवार को मां भगवती के कुष्मांडा स्वरूप की पूजा की गई। मंदिर में पुरोहित आशीष वाजपेयी व तिवारी बाबा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां भगवती की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर भक्तों ने आरती व पुष्पांजलि अर्पित की। मौके पर डुमू गोप, अनूप अग्रवाल, महेश्वर महतो, मदन मुंडा, प्रेम प्रकाश सिंह, सुरेंद्र गोस्वामी, लक्ष्मण महतो, लखन तांती, हरिपद मुंडा आदि उपस्थित थे। हेंसल में इस बार नहीं निकलेगा रामनवमी का जुलूस : कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए इस बार राजनगर के हेंसल में कोरोना गाइडलाइन के तहत रामनवमी पूजा की जाएगी। शुक्रवार को श्री श्री बजरंगबली पूजा कमेटी के अध्यक्ष गोपाल सरकार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन कर रामनवमी पूजा का आयोजन किया जाएगा। पूजा के दौरान भीड़ इकट्ठा नहीं की जाएगी। मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर मंदिर में पांच लोगों की उपस्थिति में पूजा-पाठ संपन्न कराया जाएगा। कमेटी के सचिव मनोज पटनायक ने कहा कि पिछले साल भी कोरोना के कारण जुलूस नहीं निकाली गई थी। परंतु कोरोना के बढ़ते प्रसार के कारण राज्य सरकार ने जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया है। पूजा कमेटी के सदस्यों ने सभी से मास्क लगाने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील की। बैठक में कोषाध्यक्ष आनंद साहू, पुजारी किशोर नंदो, ग्राम प्रधान अशोक गोप, मनवध गोप, विद्याधर गोप, जमीनी महाकुड़, अजित महाकुड़, विनोद ज्योतिषी, मानू साहू, तड़ित गोप, भोला गोप, कुबेरकांत षाडं़गी, सुधांशु खड़ंगा, हिमांशु गोप आदि उपस्थित थे हेंसल में 1984 से हो रही बजरंगबली की पूजा : हेंसल में 1984 से बजरंगबली की पूजा होती आ रही है। शुरुआत में बजरंगबली की मिट्टी की प्रतिमा स्थापित कर कुछ युवकों ने पूजा-अर्चना शुरू की थी। उसके बाद बजरंगबली के प्रति लोगों की आस्था बढ़ने लगी। 1992 में श्री श्री बजरंगबली कमेटी गठित हुई। गोपाल सरकार कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए थे। तब से लेकर अब तक गोपाल सरकार ही पूजा कमेटी के अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि 2005 में मंदिर का निर्माण शुरू हुआ था। आज हेंसल में बजरंगबली का भव्य मंदिर बन चुका है। बजरंगबली कमेटी की ओर से हर वर्ष रक्तदान शिविर, मोतियाबिद जांच शिविर लगाए जाते हें। इसके अलावा स्कूल का भी संचालन किया जाता है।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.