तबरेज कांड में चोरी का मोबाइल ऑन होते ही पुलिस के हत्थे चढ़ा आरिफ

सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला थाने के धातकीडीह गांव में करीब डेढ़ वर्ष पूर्व कथित उन्मादी भीड़ के हमले में घायल और जेल में हुई चोरी के आरोपित तबरेज अंसारी की मौत का मामला अब लोगों के जेहन से लगभग उड़ चला है।