Move to Jagran APP

रक्षित रतन ने 99.8 प्रतिशत अंक लाकर झारखंड का नाम किया रोशन

सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रक्षित रतन ने झारखंड राज्य का नाम रोशन किया है। रक्षित रतन ओडिशा के डीएवी स्कूल झारसुगोड़ा में पढ़ाई कर रहे हैं..

By JagranEdited By: Published: Thu, 05 Aug 2021 05:30 AM (IST)Updated: Thu, 05 Aug 2021 05:30 AM (IST)
रक्षित रतन ने 99.8 प्रतिशत अंक लाकर झारखंड का नाम किया रोशन

जागरण संवाददाता, सरायकेला : सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रक्षित रतन ने झारखंड राज्य का नाम रोशन किया है। रक्षित रतन ओडिशा के डीएवी स्कूल झारसुगोड़ा में पढ़ाई कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, रक्षित के मामा राकेश रंजन आइपीएस हैं। वे जो सरायकेला-खरसावां जिले में एएसपी सह एसडीपीओ सरायकेला के पद पर कार्यरत है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व मामा दिया है। रक्षित यूपीएससी क्लियर कर करना चाहते हैं। उन्होंने झारखंड के साथ-साथ ओडिशा का भी मान-सम्मान बढ़ाया है। जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा 13 केंद्रों पर 11 को : जवाहर नवोदय विद्यालय सिजुलता में कक्षा-6 में नामांकन के लिए 11 अगस्त को 13 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। बुधवार को परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी सच्चिदानंद तिग्गा की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों, सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक व जवाहर नवोदय के प्राचार्य डा. एसके सिन्हा, चयन परीक्षा प्रभारी कमरूद्दीन व विद्यालय के अन्य शिक्षक उपस्थित थे। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डा. एसके सिन्हा ने बताया कि जिले में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 4805 है। चांडिल प्रखंड के एसएस प्लस-2 हाई स्कूल चांडिल में 539, गम्हरिया प्रखंड के विद्या ज्योति स्कूल, टिस्को कांप्लेक्स में 756, कुकडू प्रखंड के राजकीयकृत उच्च विद्यालय तिरूलडीह में 377 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए निबंधित हैं। बताया कि ईचागढ़ प्रखंड के दो परीक्षा केंद्र यूएचएस गौरांगकोचा में 252 अभ्यर्थियों व मिडिल स्कूल चौका में 209 अभ्यर्थियों के लिए केंद्र बनाए गए हैं। खरसावां प्रखंड में 346 अभ्यर्थियों के लिए राजकीयकृत प्लस-2 हाई स्कूल में परीक्षा आयोजित होगी। वहीं कुचाई प्रखंड में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। राजकीयकृत प्लस-2 हाई स्कूल कुचाई में 228 अभ्यर्थियों व प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाई स्कूल कुचाई में 205 अभ्यर्थी, नीमडीह प्रखंड में 492 अभ्यर्थियों के लिए रघुनाथपुर प्लस-़2 हाई स्कूल परीक्षा केंद्र निर्धारित है। राजनगर प्रखंड में तीन परीक्षा केंद्र होंगे। एसएस प्लस-2 हाई स्कूल राजनगर में 684 अभ्यर्थी, मिडिल स्कूल गोविदपुर में 168 अभ्यर्थी व उत्क्रमित मिडिल स्कूल बनकाठी राजनगर में 143 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सरायकेला प्रखंड के कुल 406 अभ्यर्थियों के लिए एनआर राजकीयकृत प्लस-2 हाई स्कूल में परीक्षा केंद्र निर्धारित है। सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों के लिए मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा। परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्र भी अनिवार्य रूप से लाना है। प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड किए जा सकते हैं या प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.