Move to Jagran APP

ग्रामीणों को धमका रहे मंत्री के लोग

संसू आदित्यपुर परिवहन मंत्री सह स्थानीय विधायक चंपई सोरेन ने चुनाव के दौरान कहा था कि सरक

By JagranEdited By: Published: Tue, 02 Jun 2020 12:59 AM (IST)Updated: Tue, 02 Jun 2020 06:21 AM (IST)
ग्रामीणों को धमका रहे मंत्री के लोग
ग्रामीणों को धमका रहे मंत्री के लोग

संसू, आदित्यपुर : परिवहन मंत्री सह स्थानीय विधायक चंपई सोरेन ने चुनाव के दौरान कहा था कि सरकार गठन पर कुजू, गजिया, सुवर्णरेखा के काम को बंद करा देंगे। लेकिन अब काम भी शुरू कर दिया गया है और मंत्री के लोग ग्रामीणों को जेल भेजवाने को धमकी दे रहे है। यह आरोप सोमवार को गजिया बराज एकता मंच की बैठक में मंच के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व विधायक साधु चरण महतो ने कही। उन्होंने गजिया बराज के मुद्दे पर मंत्री पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि उनके लोग ग्रामीणों के रोजगार छीनकर बाहरी लोगों को काम देकर उनका संरक्षण कर रहे है। साधु महतो ने स्थानीय प्रशासन से आग्रह किया है कि मामले को देखे नही तो मंच के लोग खुद कर्रवाई करेंगे। बैठक में ग्रामीणों ने स्वर्णरेखा के अधिकारियों पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री सह वर्तमान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के निर्देश पर गजिया का काम शुरू होने के पूर्व ग्रामीणों के बीच एकरारनामा हुआ था। लेकिन बगैर ग्रामीणों को सूचित किये गेट बंद कर ग्रामीणों के खेतीबाड़ी की जमीन को डूब क्षेत्र में तब्दील किया जा रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया की किसी भी शक्तिशाली व्यक्ति के प्रभाव अगर बाहरी लोग दिखाएंगे तो उसका विरोध मंच करेगा जिसकी जिम्मेवारी परियोजना की होगी। बैठक में प्रदीप बारिक, सोनू सरदार, श्यामापदो गोराई, किंसुख महतो, रूपेश सिंहदेव, सोहराई हासदा आदि उपस्थित थे।

loksabha election banner

============== बच्चो के बीच पोषक खाद्य पदार्थ का वितरण

आदित्यपुर : सामाजिक संस्था अस्तित्व व अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के संयुक्त तात्वावधान में आदित्यपुर के हरिजन बस्ती में बच्चो के बीच फूड सप्लिमेंट का पैकेट वितरण किया गया। संस्था की मीरा तिवारी ने कहा कि बच्चो में विटामिंस और मिनरल्स की कमी पुरा हो सके इसको देखते हुए बच्चों के बीच फूड सप्लिमेंट का वितरण किया गया है। ताकि बच्चों की इम्युनिटी बरकरार रहे। कार्यक्त्रम में शशि आचार्यए रामाशकर पाडेय आदि का योगदान रहा।

चालीस लोगो को नशा मुक्ति समाज की स्थापना का दिलाया शपथ

आदित्यपुर। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर आज मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा ने आदित्यपुर मेन रोड स्थित साईं नर्सिंग होम के पास एक शपथ कार्यक्त्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जमशेदपुर शाखा की ओर से आम राहगीरों के मध्य नशा मुक्त समाज की स्थापना की अपील की गई। साथ ही इस दौरान लगभग 40 आम लोगों को नशामुक्त समाज की स्थापना हेतु शपथ दिलवाई गई। इससे पूर्व मंच के सदस्य नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता कार्यक्त्रम का भी आयोजन किया। कार्यक्त्रम में शाखा अध्यक्ष अमित खंडेलवालए उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवालए नीलेश राजगढि़याए विवेक पुरोहितए संदीप अग्रवालए दीपक अग्रवालए ओमप्रकाश अग्रवालए सन्नी धानुकाए अविनाश खंडेलवालए प्रीतेश जैनए शिवचंद शर्माए आशिष अग्रवालए हेमंत अग्रवालए ऋतिक खि़रवालए रोहित अग्रवालए राहुल माहेश्वरी एवम राहुल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

आदित्यपुर की शीतल मिश्रा बनेगी मिस झारखंड

आदित्यपुर। आदित्यपुर.2ए मार्ग संख्या 13 की रहनेवाली छात्रा शीतल मिश्रा का चयन मिस झारखंड प्रतियोगिता में हुआ है। फोटोफोस मिस इंडिया 2020 द्वारा आयोजित मिस झारखंड प्रतियोगिता में विजेता का चयन ऑनलाईन वोटिंग के माध्यम से होगा। इसको लेकर 20 जून तक वोटिंग किया जाएगा। वोटिंग प्रक्त्रिया शुरू हो गया है और शीतल वर्तमान में पुरे राज्य में सातवें स्थान पर बनी हुई है। शीतल ने फॉलोवर्स से अपील किया है कि उनके पक्ष में अधिक से अधिक वोटिंग करें ताकि वे प्रतियोगिता में आदित्यपुर का नाम रौशन करे। शीतल का बचपन से मॉडलिंग का शौक है। लॉक डॉउन की वजह से इस वर्ष ऑनलाईन वोटिंग के माध्यम से प्रतिभागियों का चयन किया जा रहा है। इससे पूर्व शीतल का चयन ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के उपरात किया गया है। वहीं शीतल मिस झारखंड प्रतियोगिता में अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है। उसने कहा कि आदित्यपुर से ही इतनी वोट मिलेगा कि वह मिस झारखंड का खिताब जीत जाऐगी।

एम टाईप दुर्गा पूजा मैदान में हुआ पौधारोपण

आदित्यपुर। गंगा दशहरा के मौके पर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविन्द सिंह के नेतृत्व में सोमवार को आदित्यपुर के एम टाईप मैदान में पौधारोपण किया गया। इस दौरान मैदान के चारो ओर फलदार एवं छायादार पौधे लगाये गये तथा पर्यावरण को संरक्षित रखने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर जय सिंहए जगदीश नारायण चौबेए बीरेन्द्र सिंहए जवाहर लाल सिंहए सत्यप्रकाशए समरेन्द्र नाथ तिवारीए प्रभात रंजन श्रीवास्तवए आलोक दूबेए विनय तिवारीए अरुण सिंहए इन्द्रजीत पाँडेयए संजय आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.