Move to Jagran APP

कपाली गोलीबारी मामले में पांच गिरफ्तार Saraikela News

कपाली ओपी अंतर्गत हनसाडूंगरी में गोली चलने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।

By Vikas SrivastavaEdited By: Published: Wed, 06 Nov 2019 04:41 PM (IST)Updated: Wed, 06 Nov 2019 08:09 PM (IST)
कपाली गोलीबारी मामले में पांच गिरफ्तार  Saraikela News
कपाली गोलीबारी मामले में पांच गिरफ्तार Saraikela News

सरायकेला (जागरण संवाददाता)। चांडिल थाना के कपाली पुलिस ने ओपी अंतर्गत हांसाडुंगरी वार्ड नंबर 18 में मंगलवार को पिस्टल से गोली चलाने के पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया जिसमें से जांघ में गोली लगे एक आरोपित को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है।

loksabha election banner

जिला पुलिस कार्यालय में बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार पांच नवंबर को लगभग डेढ़ बजे कपाली ओपी पुलिस को सूचना मिली कि हांसाडुंगरी वार्ड नंबर 18 में गोली चली है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ओपी प्रभारी प्रकाश रजक के नेतृत्व में कपाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

घटनास्थल पर अपराधकर्मियों के भागने की दिशा का पता लगा कर कपाली पुलिस ने उनका पीछा करते हुए चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया। इनमें से गिरफ्तार एक आरोपित मो शैफ के जांघ में गोली लगी थी। उसे एमजीएम में प्राथमिक उपचार कराया गया और बेहतर इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया। एसपी ने बताया कि आरोपित मो शैफ ने ही घटनास्थल पर फायङ्क्षरग की थी और फायङ्क्षरग के बाद पिस्टल को वापस पैंटमें रखने के समय उसे उसी पिस्टल से गोली लगी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों एवं घटना का अंजाम दिलाने वाले भूमाफिया का नाम प्रकाश में आया है।

उन्होंने बताया कि छापेमारी के क्रम में घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त अफसर खान को अलबेला गार्डेन के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर एक रिवाल्वर बरामद किया गया तथा घटनास्थल से एक गोली का एक खोखा जब्त किया गया। एसपी ने बताया कि गोली चालन कांड में शामिल कुल पांच आरोपित ग्रीनवैली, रोड नंबर-17, आजादनगर, पूर्वी ङ्क्षसहभूम के मो शैख फैयाज, शाहिद अंसारी व मो शैफ, अफसर खान, साकिन रोड नंबर-7, मदिना मस्जिद ईदगाह मैदान के समने, आजादनगर तथा मो अमीर इकबाल, साकिन मिल्लतनगर, कपाली को गिरफ्तार किया गया।

कांड में शामिल चार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है जबकि एक आरोपित टीएमएच में इलाजरत है। उन्होंने बताया कि कांड में कुल नौ अपराधकर्मी शामिल थो। अन्य चार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमरी जारी है। एसपी ने बताया कि कांड में प्रयुक्त एक आठ राउंड का रिवाल्वर, 7.62 का एक खोखा, दो बाइक व एक स्क्ूटी एवं तीन मोबाइल जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि भूमाफिया ने जमीन पर अवैध कब्जा के लिए गुर्गा पाल कर रखा है। उसके गुर्गे ने ही आतंक फैलाने के लिए गोली चलाई है। इस मौके पर चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र नारायण बंका व गम्हरिया थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी उपस्थित थे।

जमकर हो रहा है कपाली में जमीन का अवैध कारोबार

कपाली थाना क्षेत्र में जमीन खरीद-बिक्री का अवैध धंधा विगत कुछ सालों से जबरदस्त तरीके से फल-फूल रहा है, जिस पर अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन विफल साबित हो रही है, नतीजतन जमीन- विवाद में लगातार घटनाएं घटित हो रही है। इससे पूर्व भी जमीन विवाद में कई बार गोली चालने के मामले सामने आए हैं। इसके बाद भी प्रशासन इस पर आज तक कोई ठोस कदम नही उठा पा रही है। 
ठगे जा रहे आम लोग
जमीन माफिया सरकारी जमीन की प्‍लाटिंग करने के बाद उसे एक से डेढ़ लाख रुपए कट्टा की दर से आम लोगों को को बिक्री कर रहे है। जमीन माफिया के झांसे में भोले-भाले लोग आ रहे है। जो अपने पसीने की कमाई से जमीन की खरीददारी कर रहे है। कई लोग यह बोल लोगों को झांसे में ले रहे हैं कि एक बार जब उनका घर बन जाएगा तो फिर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होगी।
 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.