Move to Jagran APP

अफवाहों पर न दें ध्यान, सुरक्षित है कोविशील्ड वैक्सीन : डीसी

शनिवार को सरायकेला-खरसावां जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन शुरू हुआ। सदर अस्पताल स्थित सेशन साइट पर चंदन करुआ व कुचाई सीएचसी स्थित दूसरे सेशन साइट पर जयपाल मुखी टीका लगाया गया। इसके बाद कुचाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. शिवचरण हांसदा को भी वैक्सीन (कोविशील्ड) लगाया गया..

By JagranEdited By: Published: Sun, 17 Jan 2021 06:02 PM (IST)Updated: Sun, 17 Jan 2021 06:02 PM (IST)
अफवाहों पर न दें ध्यान, सुरक्षित है कोविशील्ड वैक्सीन : डीसी
अफवाहों पर न दें ध्यान, सुरक्षित है कोविशील्ड वैक्सीन : डीसी

जागरण संवाददाता, सरायकेला : शनिवार को सरायकेला-खरसावां जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन शुरू हुआ। सदर अस्पताल स्थित सेशन साइट पर चंदन करुआ व कुचाई सीएचसी स्थित दूसरे सेशन साइट पर जयपाल मुखी टीका लगाया गया। इसके बाद कुचाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. शिवचरण हांसदा को भी वैक्सीन (कोविशील्ड) लगाया गया। इस क्रम में कुल 50 स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाया गया। वैक्सीनेशन के शुभारंभ पर उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी स्वयं सदर अस्पताल में उपस्थित थे। सरायकेला अनुमंडल अधिकारी रामकृष्ण कुमार व सिविल सर्जन डा. हिमांशु भूषण बरवार निबंधित हेल्थ वर्करों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए लगातार प्रेरित करते रहे। उपायुक्त ने वैक्सीन लेने वाले सभी हेल्थ वर्करों से मिलकर उनका हालचाल लिया और वैक्सीन लगवाने के लिए सभी को बधाई दी। उन्होंने सेशन साइट पर पर प्रतिनियुक्त चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन के दौरान सतर्कता व विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 वैक्सीन अभियान का शुभारंभ हो चुका है। इसे लेकर सभी उत्साहित हैं। इसके बाद उन्होंने सरायकेला एसडीओ के साथ दूसरे सेशन साइट (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचाई) का निरीक्षण किया। सिविल सर्जन ने बताया कि इस अभियान के पहले दिन दोनों सेशन साइट पर सौ-सौ हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाया गया है। अब तक इस वैक्सीन (कोविशील्ड) का कोई साइड इफेक्ट सामने नहीं आया है। बताया कि वैक्सीन का पहला डोज लगने के 28 दिनों बाद समान व्यक्ति को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाएगा।

loksabha election banner

70 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा कोविड-19 वैक्सीन : शनिवार को कुचाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित सेशन साइट पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। इस दौरान सफाईकर्मी जयपाल मुखी को पहला टीका लगाया गया। इसके बाद कुचाई सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. शिवचरण हांसदा को वैक्सीन लगाया गया। इस दौरान कुल 70 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीन लगाया गया। टीकाकरण अभियान का जायजा लेने उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी, सिविल सर्जन डा. हिमांशु भूषण बारवार, आरसीएच अधिकारी डा. जुझार माझी, सरायकेला एसडीओ रामकृष्ण कुमार पहुंचे। इस अवसर पर कुचाई बीडीओ मलय कुमार, खरसावां बीडीओ मुकेश मछुआ, कुचाई सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. शिवचरण हांसदा, सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. एसएल मार्डी, डा. सुशील महतो, डा. हरेंद्र सिंह मुंडा, डा. अर्जुन सोरेन, डा. शुभांकर दास, डा. पूजा सामंत, डा. मृणाल कुमार, सुशील कुमार, मुखिया वर्षा रानी बांकिरा, बीपीएम सुशांत कुमार पाल, राजेश रंजन, सुरेंद्र गोस्वामी आदि उपस्थित थे।

कोविशील्ड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। कुछ शरारती तत्व इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने का प्रयास कर सकते हैं। इस प्रकार के अफवाहों पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है। अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति की सूचना तत्काल प्रशासन को दें।

- इकबाल आलम अंसारी, उपायुक्त, सरायकेला-खरसावां। देश के विज्ञानियों ने लहराया परचम : नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी ने वैक्सीन ड्राइव शुरू होने पर खुशी जहिर की है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर एक वैक्सीन बनाने में वर्षो लग जाते हैं। परंतु देश के वैज्ञानिकों ने इतने कम समय में वैक्सीन इजाद कर दुनिया में अपना परचम लहराया है। देश की वैक्सीन, हमारी उत्पादन क्षमता पूरी मानवता के हित में काम आए, ये हमारी प्रतिबद्धता है। टीकाकरण अभियान लंबा चलेगा। हमें जन-जन के जीवन को बचाने में योगदान देने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी प्रमाणिकता के साथ सुरक्षित है। वैक्सीन के संबंध में सामाजिक तौर पर किसी प्रकार की गलतफहमी न फैलाएं। मेरे जीवन का सबसे अनमोल दिन है। टीका देने के लिए सबसे पहले मेरा चयन किया गया। टीका पूरी तरह सुरक्षित है। हर किसी को टीका लगाना चाहिए। टीका लगने के बाद नार्मल हूं।

- चंदन करुआ, सफाईकर्मी। गर्व महसूस हो रहा है कि मैं स्वदेशी वैक्सीन का वह हिस्सा बनी हूं। ब्लॉग व दूसरे माध्यमों से स्पष्ट हुआ कि स्वदेशी वैक्सीन सबसे ज्यादा कारगर है। अब इस लड़ाई को खत्म करने का समय आ चुका है।

- अंबिका कुमारी, एएनएम। स्वदेशी वैक्सीन से कोविड-19 को हराना मुझे गौरवान्वित कर रहा है। अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मुझे भी वैक्सीन दिया जा रहा है। खुशी इस बात की है कि हमने मिलकर कोरोना को हराने की दिशा में एक कदम और बढ़ाया है।

- आसाई पाड़ेया, सहिया। टीकाकरण का दिन मेरी जिंदगी का सबसे अनमोल दिन रहा। शुरुआत में टीका को लेकर काफी डर था कि कहीं इससे कोई साइड इफेक्ट न हो जाए। वैक्सीन लेने के बाद हिम्मत जागी और सारा डर खत्म जो गया।

- बसंती महतो, सहिया। मैं स्वयं को सौभाग्यशाली व गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मुझे पांचवे नंबर पर टीका लेने का अवसर मिला। टीका को लेकर काफी डर रही थी। परंतु वैक्सीन लेने के बाद डर खत्म हो गया।

- भारती कुमारी, एनएम।

मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं। किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ। वैक्सीन को लेकर काफी भ्रांतियां हैं। इसे दूर करने की जरूरत है। हर किसी को टीका लगाना चाहिए। सुरक्षा के लिहाज से वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।

- डा. कुमारी माधुरी, चिकित्सक।

टीका पूरी तरह सुरक्षित है। मैं भी टीका लेने के बाद स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। कि टीका से घबराएं नहीं। लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करें। कोरोना को हराना है तो वैक्सीन से सुरक्षित उपाय कोई और नहीं है।

-डा. रितेश कुमार, चिकित्सक।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.