Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरायकेला में पिस्टल के दम पर हिंदू युवती को दूसरे समुदाय के युवक ने किया अगवा, क्षेत्र में भारी तनाव

    झीमड़ी में एक मुस्लिम युवक ने एक हिंदू युवती का अपहरण कर लिया जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है। पुलिस ने गांव में शांति स्थापित करने के लिए रेपिड एक्शन फोर्स (रेफ) और जिला पुलिस की तैनात की है। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है लेकिन अभी तक युवती और आरोपित का पता नहीं चल पाया है।

    By Gurdeep Raj Edited By: Piyush Pandey Updated: Sun, 27 Apr 2025 02:12 PM (IST)
    Hero Image
    तनाव के बाद गांव में तैनात पुलिस बल। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, जाटी (सरायकेला-नीमडीह)। नीमडीह के झीमड़ी में एक मुस्लिम युवक एक हिन्दू युवती का अपहरण कर लिया, जिसके कारण क्षेत्र में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बन गई थी।

    पुलिस ने मोर्चा संभाल कर गांव में शांति स्थापित की। क्षेत्र में रेपिड एक्शन फोर्स (रेफ) और जिला पुलिस की तैनाती की गई है।

    क्षेत्र की सभी दुकानें बंद

    पुलिस ने नीमडीह थाना क्षेत्र के झीमड़ी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स को तैनात किया है, ताकि परिंदा भी पर नहीं मार सके।

    बंद दुकानें।

    झीमड़ी का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है। क्षेत्र की सभी दुकानें बंद है।

    झीमड़ी रेलवे स्टेशन सहित चारों ओर सन्नाटा पसरा है। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

    स्टेशन पर पसरा सन्नाटा।

    तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस युवती को बरामद नहीं कर पाई है और न ही आरोपित युवक मो तस्लीम की लोकेशन ट्रेस कर पाई है।

    गांव में मजिस्ट्रेट की तैनाती

    हालांकि, पुलिस तस्लीम के मोबाइल नंबर को ट्रेस कर रही है। पुलिस की सख्ती के बाद झीमड़ी का माहौल शांत है। पुलिस व जिला प्रशासन ने मिल कर मोर्चा संभाला है। जिला प्रशासन ने गांव में 15 मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन मजिस्ट्रेटों की शिफ्ट वार ड्यूटी लगाई गई है। गांव में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक और फिर शाम 4 बजे से रात 12 बजे और फिर रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक अलग-अलग मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। गांव के प्रवेश द्वार पर हर आने-जाने वालों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है।

    भाई, चाचा और चाची को मारने की दे रहा था धमकी

    युवती की मां ने बताया कि तस्लीम चार बच्चों का पिता है। अक्सर झाड़ फूंक कराने के लिए तस्लीम के घर वे लोग जाते थे और तस्लीम भी उसके घर आता था। इसी दौरान तस्लीम ने युवती का मोबाइल नंबर ले लिया और उससे बातचीत किया करता था।

    उन्होंने बताया कि कई दिनों से युवती के साथ तस्लीम शादी करने का दबाव बना रहा था। युवती घर में सब कुछ बताती थी। युवती की मां ने तस्लीम को कहा कि अगर वह उसकी बेटी से शादी करना चाहता है तो अपने समाज के पांच लोग और मैं अपने समाज के पांच लोगों को लेकर आती हूं और शादी करा देती हूं।

    गांव में भी सन्नाटा।

    लेकिन तस्लीम ने कहा कि उसने पहले की कोर्ट मैरिज कर लिया है। वह समाज के लोगों को लेकर नहीं आएगा। जब युवती की मां ने कहा कि कोर्ट मैरिज किया है तो मैरिज सार्टिफिकेट दिखाओ, लेकिन युवक ने सार्टिफिकेट दिखने से इंकार कर दिया और युवती को परेशान करने लगा।

    गुरुवार की रात तस्लीम अपने एक दोस्त के साथ युवती के घर में आया और जबरन उसे पिस्तौल का भय दिखाकर अपने साथ ले जाने लगा। विरोध करने पर जान मारने की धमकी दी। युवती की एक बड़ी बहन है और एक छोटा भाई है।

    युवती और युवक के बीच पहले से ही बातचीत होती थी। युवक ने युवती का अपहरण पिस्तौल का भय दिखाकर किया है कि नहीं, इस पर जांच की जा रही है। युवक के मोबाइल को भी ट्रेस किया जा रहा है। - अरविन्द कुमार बिन्हा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल

    यह भी पढ़ें-

    Jharkhand: पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों की मदद को आगे आए इरफान अंसारी, कर दिया बड़ा एलान

    Jamshedpur News: जमशेदपुर में अचानक चलने लगा बुलडोजर, 20 घरों को किया गया जमींदोज; देखते रहे अधिकारी