जागरण संवाददाता, साहिबगंज : जिले की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं शिक्षा के अवसर को समाज के हर हिस्से तक पहुंचाते हुए छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारने के उद्देश्य से उपायुक्त राम निवास यादव लगातार विद्यालयों की निगरानी कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ा पंचगढ़ का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय की स्थिति का मुआयना किया। शिक्षकों की उपस्थिति से संबंधित जानकारी ली। प्रधानाध्यापक से आवश्यक पूछताछ भी की। उन्होंने कक्षा छह, सात एवं आठ में उपस्थित बच्चे एवं नामांकित बच्चों की जानकारी ली एवं कक्षा में चल रहे अध्ययन कार्य का जायजा लिया तथा।
उन्होंने कहा कि अध्ययन कार्य को सुचारू रूप से चलाएं। इसी दौरान उन्होंने प्रधानाध्यापक से चावल वितरण की स्थिति की जानकारी ली तथा उसकी गुणवत्ता की जांच की। उन्हें बताया गया कि बच्चों को तीन माह के चावल वितरण का कार्य चल रहा है। सभी बच्चों को इसका लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने साफ सफाई, बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था का निरीक्षण किया। विद्यालय परिसर को साफ रखने, शौचालय एवं कक्षा को स्वच्छ रखने हेतु निर्देशित किया। प्रधानाध्यापक ने उपायुक्त से पानी की निकासी के लिए सोख्ता का निर्माण कराने का आग्रह किया।