Move to Jagran APP

तेज हुआ आंदोलन, आज सपरिवार गिरफ्तारी देंगे पारा शिक्षक

अपनी मांगों के समर्थन में पारा शिक्षक मंगलवार को विभिन्न थानों में गिरफ्तारी देंगे। इसकी जानकारी देते हुए एकीकृत पारा शिक्षक संघ के जिला सचिव विकास चौधरी ने देते हुए बतासा कि इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दे दी गयी है। वहीं राजमहल संस के अनुसार समान कार्य के लिए समान वेतन तथा गिरफ्तार पारा शिक्षकों को रिहा करने की मांग को लेकर मंगलवार को प्रखंड के

By JagranEdited By: Published: Mon, 19 Nov 2018 07:35 PM (IST)Updated: Mon, 19 Nov 2018 07:35 PM (IST)
तेज हुआ आंदोलन, आज सपरिवार गिरफ्तारी देंगे पारा शिक्षक
तेज हुआ आंदोलन, आज सपरिवार गिरफ्तारी देंगे पारा शिक्षक

जाटी, साहिबगंज : अपनी मांगों के समर्थन में पारा शिक्षक मंगलवार को विभिन्न थानों में गिरफ्तारी देंगे। इसकी जानकारी देते हुए एकीकृत पारा शिक्षक संघ के जिला सचिव विकास चौधरी ने देते हुए बतासा कि इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दे दी गयी है। राजमहल संस के अनुसार समान कार्य के लिए समान वेतन तथा गिरफ्तार पारा शिक्षकों को रिहा करने की मांग को लेकर मंगलवार को प्रखंड के पारा शिक्षकगण सामूहिक रूप से सपरिवार गिरफ्तारी देंगे। यह निर्णय सोमवार को स्थानीय ¨सहिदलान परिसर में प्रखंड अध्यक्ष प्रकाशभान राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में पारा शिक्षकों ने एक स्वर में राज्य सरकार की पारा शिक्षकों के प्रति अपनाए जा रहे तानाशाही रवैये पर विरोध जताया गया। कहा गया कि संघ से जुड़े सभी सदस्यों को एकजुटता दिखाते हुए जेल भरो अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने की आवश्यकता है। पारा शिक्षक सरकार के विरूद्ध कर्मयुद्ध का बिगुल फूंक चुके हैं और आर-पार की लड़ाई के लिए भी तैयार है। मौके पर विनोद कुमार, जगदेव महतो, कार्तिक महतो, अजय साहा, संजय मंडल, पंकज घोष, पैरू महतो, सुमित्रा कुमारी, चांदो महतो, मो. समसुल, मो. आलम सहित अन्य भी मौजूद थे।

loksabha election banner

संवाद सहयोगी उधवा के अनुसार पारा शिक्षक संघ उधवा प्रखंड इकाई की एक बैठक सोमवार को प्लस टू हाई स्कूल उधवा के परिसर में हुई जिसमें हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया गया तथा सरकार के विरुद्ध मोर्चा संभालने के लिए पारा शिक्षकों ने संघर्ष मोर्चा का गठन किया है। प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सेराजुल हक की अध्यक्षता में हुई बैठक में संघर्ष मोर्चा का गठन किया जिसमें बासुदेव मंडल को अध्यक्ष घोषित किया गया है। जबकि मोहम्मद बदरुद्दीन शेख, आताउर रहमान तथा ज्ञानचंद्र मंडल को उपाध्यक्ष घोषित किया गया है। समिति ने निर्णय लेते हुए बताया कि मंगलवार को सभी पारा शिक्षक जेल भरो अभियान के तहत गिरफ्तारी देंगे। पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मैनुल हक ने बताया कि राजकीय मध्य विद्यालय श्रीधर कॉलोनी नंबर दस सहित अन्य 101 अभियान विद्यालय में तालाबंदी कर दिया गया है। मौके पर बासुदेव मंडल, मोहम्मद बदरुद्दीन, आताउर रहमान, ज्ञान चन्द्र मंडल, मोहम्मद हारुन रसीद,मैनुल हक,राजकुमार साहा,समर्थ मंडल, गोपाल मंडल,नव कुमार सिन्हा, सेराजुल हक, सेफाउर रहमान, कन्हाई कुमार साहा, आताउर रहमान, मोहम्मद अजीरुद्दीन, समर्थ कुमार मंडल, सनत घोष आदि मौजूद थे। बरहरवा संवाद सूत्र के अनुसार एक ओर जहां राज्य सरकार पारा शिक्षक की मांग नहीं मानने को लेकर अडिग है वहीं दूसरी ओर पारा शिक्षकों का पारा अपने हक और मांग की लेकर चढ़ा हुआ है। पतना प्रखंड पारा शिक्षकों ने सोमवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को हड़ताल पर जाने की घोषणा पत्र के साथ संयुक्त रूप से लिखित आवेदन प्रेषित किया है। मौके पर संगठन मंत्री अमूल चंद्र पंडित, उपाध्यक्ष प्रेमलता मुर्मू ,शिक्षक मोहम्मद मुजफ्फर हुसैन, रंग बहादुर मधुकर, विभीषण तुरी, निर्मल कुमार देवा आदि मौजूद थे।

बरहड़वा संस के अनुसार बरहरवा प्रखंड इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को बडहड़वा हाई स्कूल के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में संपन्न हुआ। अध्यक्षता मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष शादेमान अली ने की। बैठक में अपनी मांगों के समर्थन में चल रहे चरणबद्ध आंदोलन की समीक्षा की गई एवं आगे के कार्यक्रमों की रणनीति पर विचार विमर्श हुआ। संघ के राज्य कमेटी के निर्देश के आलोक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंगलवार के पूर्वाह्न में सभी हड़ताली पारा शिक्षक अपने पूरे परिवार के साथ बडहरवा थाना में गिरफ्तारी देंगे। बैठक के दौरान तारीर अहमद, शमीम अख्तर, शरीफुल इस्लाम, नसीम अख्तर, कमालुद्दीन, विजय यादव, परेश नाथ मुखर्जी, अलाउद्दीन, मंसूर रहमान, मंजू कुमारी, रेणू कुमारी, सुषमा कुमारी, इशरत जहां, नादिरा खातून, मौसमी सेन, कंचना सरकार, सीमा साहा,  सतनारायण शाह, अनिल कुमार साह, मंटू रजवार, लाल बिहारी शाह, भगवानदास, नोनी गोपाल दास, उत्पल घोष, निर्मल हांसदा, प्रकाश कुमार साह, सुमन कुमार मंडल, मंसूर आलम आदि उपस्थित थे।

बोरियो संस के अनुसार प्रखंड के तमाम पारा शिक्षक अपनी तीन सूत्री मांगों के समर्थन में 20 नवंबर को स्थानीय थाना में गिरफ्तारी देंगे। पारा शिक्षकों ने सोमवार को थाना के एएसआइ एचडी होरो एवं आरके सिन्हा को संयुक्त रूप में आवेदन सौंपा। आवेदन में पारा शिक्षकों ने छत्तीसगढ़ के तर्ज पर पारा शिक्षकों को स्थायीकरण करने, स्थापना दिवस के दिन प्रदर्शन कर रहे गिरफ्तार पारा शिक्षकों को रिहा करने आदि मांगों के समर्थन में अपनी गिरफ्तारी देंगे।

मौके पर मुख्तार आलम, संतोष कुमार, शिशिर कुमार दत्ता, रवि ठाकुर, एनामूल हक, मो. रेहान, रवि गुप्ता, मुनीलाल यादव, मुज्जफर इस्लाम, मुकेश कुमार, योगेन्द्र साह, रामपदारथ महतो, मनोज गोस्वामी, पोलूस टुडू आदि उपस्थित थे। मिर्जापुर संवाद सहयोगी के अनुसार बडहरवा प्रखंड के अधिकांश पारा टीचर के हड़ताल पर चले जाने से विद्यालयों मे पठन पाठन की समस्या विकराल हो गया है। स्थायीकरण सहित कई अन्य मांगों को लेकर पारा शिक्षक पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले दर्जनों पारा शिक्षको ने प्रखण्ड प्रमुख मंडल मरांडी से उनके कार्यालय कक्ष में मिलकर सहयोग की अपील किया।

तालझारी संस के अनुसार प्रखंड के वृंदावन हॉट के समीप प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र पंडित की अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें मुख्य रूप से जिला महासचिव जगदेव महतो एवं राजमहल प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश भान राय उपस्थित थे। इसमें मंगलवार को जेल भरो अभियान को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई एवं एक रणनीति बनाई गई। प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र पंडित ने बताया कि इस संबंध में तालझारी अंचलाधिकारी एवं तालझारी थाना को इसकी सूचना दे दी गई है। बैठक में प्रखंड सचिव अमरदीप ¨सह, जयंत गुप्ता, दीपक मोदी, अजय कुमार, राजेश कुमार यादव, गौरी शंकर, मनवेल सोरेन आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.