Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक तरफा प्‍यार का खौफनाक अंत! लड़की ने शादी से किया इंकार तो आशिक बना हैवान, देर रात घर में घुसकर लिया बदला

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Wed, 04 Oct 2023 08:11 AM (IST)

    साहिबगंज में एक युवक ने एक तरफा प्‍यार के चलते हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। लड़की ने शादी करने से इनकार किया तो उसने उसकी हत्‍या कर दी। देर रात सोमवार को लड़की के घर में घुसकर उस पर चाकू से अंधाधुंध वार किया। लड़की के भाई बचाने आए तो उन पर भी हमला किया। पीड़िता को अस्‍पताल ले जाने पर डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    Hero Image
    रोती-बिलखती मृत इंदु कुमारी उर्फ गुथिया की बहन।

    जागरण संवाददाता, साहिबगंज। शादी से इनकार करने पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज बीच टोला में सोमवार की रात करीब 12 बजे बासुदेव यादव नामक युवक ने घर में घुसकर 18 वर्षीय इंदु कुमारी उर्फ गुथिया को चाकू से गोद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहन को बचाने आए भाइयों पर भी किया चाकू से वार

    बचाने आए भाई ललन यादव व बबन यादव पर भी चाकू से वार कर दिया। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस घायलों को सदर अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सक ने इंदु कुमारी को मृत घोषित कर दिया।

    प्राथमिक उपचार के बाद ललन यादव व बबन यादव को रेफर कर दिया। स्वजन दोनों को गया-हावड़ा ट्रेन से लेकर भागलपुर रवाना हो गए। ललन यादव की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायल का बयान लेने के लिए पुलिस भागलपुर गई है।

    यह भी पढ़ें: Gangs of Wasseypur: दुकानदारों से रंगदारी मांगने वालों का पर्दाफाश, प्रिंस खान के मेजर समेत चार गिरफ्तार

    फरार आरोपित को पकड़ने के लिए छापेमारी

    पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, लेकिन वह फरार है। थाना प्रभारी ने बताया कि घर में सभी लोग सोए हुए थे, तभी आरोपित ने चाकू से अंधाधुंध वार कर दिया।

    बताया जाता है कि इंदु के पिता रेलवे में थे, उनकी असमय मौत हो गई। अनुकंपा पर मां को नौकरी हुई है। घटना के समय मां ड्यूटी पर थी।

    इंदु कुमारी के शव का पोस्टमार्टम डाॅक्टरों की तीन सदस्यीय टीम ने किया, जिसमें डा. तबरेज आलम, डा. फारुख हुसैन तथा डा. सृजा कृष्णा शामिल थीं।

    एक तरफा प्‍यार को लेकर हुआ था विवाद

    पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एसपी नौशाद आलम ने बताया कि बासुदेव यादव एकपक्षीय प्रेम करता था। कुछ दिन पूर्व भी विवाद हुआ था।

    हालांकि, स्वजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी। बताया कि पुलिस को इसकी सूचना पहले मिली होती तो घटना को रोका जा सकता था।

    यह भी पढ़ें: जिंदगी तो छोड़िए...इस अस्‍पताल में मरीजों को मौत भी नहीं नसीब, मुर्दे कर दिए जाते रेफर, डॉक्‍टर दिखते लाचार